नौणी की दो छात्राएं एआरएस में सिलेक्ट

By: Feb 26th, 2018 12:03 am

पास की अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान सेवा परीक्षा

नौणी – डा. वाईएस परमार विश्वविद्यालय नौणी की दो छात्राओं का चयन प्रतिष्ठित अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान सेवा (एआरएस)-2016 के लिए हुआ है। इन दोनों का चयन और अधिक खास इसलिए भी बनाता है, क्योंकि उनके विषय (कृषि वानिकी) में सिर्फ  तीन ही सीट थीं, जिसके लिए हजारों छात्रों ने परीक्षा दी। इन छात्रों के नाम पेम्पा लामू भूटिया और लीशांगथेम चाणु लैंगलेतोंबी हैं। पेम्पा सिक्किम और लीशांगथेम मणिपुर से हैं। दोनों नौणी विवि के वानिकी कालेज की छात्रा हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय से अपनी एमएससी की डिग्री पूरी की है और वर्तमान में पीएचडी कर रही हैं। पेम्पा की एग्रोफोरेस्ट्री विषय में पीएचडी पूरी होने वाली है, जबकि लेशांगटैम वन संवर्धन विषय में अपनी डाक्टरेट की डिग्री कर रही हैं। कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड प्रत्येक वर्ष स्नातकोत्तर छात्रों के विभिन्न विषयों के लिए एआरएस परीक्षा आयोजित करता है, जो छात्र एआरएस की परीक्षा पास करते हैं, उन्हें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के देश में विभिन्न अनुसंधान केंद्रों में वैज्ञानिकों के रूप में भेजा जाता है। परीक्षा के दो चरण होते हैं प्रारंभिक और मुख्य। मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, जिसके बाद मैरिट के आधार पर रिजल्ट घोषित किए जाते हैं। पेम्पा और लीशांगथेम ने उनके मार्गदर्शन और समर्थन के लिए नौणी विवि के वानिकी महाविद्यालय में अपने शिक्षकों का धन्यवाद किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App