नौवीं में 22 छात्र दोबारा फेल

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

 शिमला  —डीएवी लक्कड़ बाजार स्कूल में नौवीं कक्षा में 22 के करीब छात्र फेल होने का मामला तूल पकड़ने लगा है। हालांकि इन छात्रों को स्कूल द्वारा रि-अपीयर का अवसर भी प्रदान किया गया था मगर रि-अपीयर परीक्षा में भी अधिकतर छात्रों का परीक्षा परिणाम खराब आने से अभिभावक भड़क गए है। ऐसे में इन छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे़ किए है। छात्रों के अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल द्वारा नवंबर-दिसंबर में नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं करवाई गई थी। इस परीक्षा का परिणाम जब घोषित किया गया तो इसमें 22 के करीब छात्र फेल थे। इन छात्रों के अभिभावकों द्वारा स्कूल प्रबंधन से छात्रों को एक ओर अवसर प्रदान करने के लिए रि-अपीयर की परीक्षा करवाने की अपील की गई। इस अपील पर स्कूल प्रबंधन ने इसी माह रि-अपीयर की परीक्षाएं करवाई। गुरुवार को रि-अपीयर की परीक्षा का परिणाम स्कूल द्वारा घोषित किया गया है, जिसमें अधिकतर छात्र फिर से फेल बताए जा रहे है। अभिभावकोंं ने स्कूल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि सभी छात्रों ने अपने दो माह के शीतकालीन अवकाश में परीक्षाओं की तैयारी की और अब जब स्कूल की ओर से परिणाम घोषित किया गया है तो उसमें पिछली परीक्षाओं से भी कम अंक फेल होने वाले छात्रों को दिए गए है। जो छात्र रि-अपीयर की परीक्षा में भी फेल हुए है उनका भी यही कहना है की रि-अपीयर की परीक्षाओं के लिए उनकी तैयारी बेहतर थी, ऐसे में परीक्षाएं बेहतर होने के बाद भी छात्र किस तरह से बार-बार फेल हो सकते है। गुस्साएं अभिभावकों का कहना है कि अभिभावक स्कूल प्रबंधन से अपने बच्चों की उत्तर पुस्तिकाएं दिखाने की मांग कर रहे है, जिन्हें देखकर अभिभावक अपने बच्चें के परीक्षा परिणाम को जान सके, लेकिन स्कूल प्रशासन द्वारा उत्तर पुस्तिकाएं दिखाने से भी इंनकार किया जा रहा है। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों ने परीक्षा में किस तरह का प्रदर्शन किया है इसकी जानकारी पाने के लिए स्कूल प्रबंधन से उत्तर पुस्तिकाएं दिखाने की मांग की जा रही है, लेकिन स्कूल की ओर से उत्तर पुस्तिकाएं न दिखाने पर स्कूल प्रशासन पर ही गडबड़ी करने की आरोप अभिभावक लगा रहे है। इस मामले पर डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल कामना बेरी का कहना है कि छात्रों द्वारा परीक्षाओं में किए प्रदर्शन के आधार पर परीक्षा परिणाम स्कूल ने घोषित किया है। किसी भी अभिभावक को अगर अपने बच्चे की उत्तर पुस्तिकाएं जाचंनी है तो वे लिखित में एप्लीकेशन स्कूल प्रबंधन को देकर अपने बच्चों की उत्तर पुस्तिकांए जांच कर परिणाम की जांच कर सकते है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App