पंजाब की बिजली से कांगड़ा रोशन

By: Feb 15th, 2018 12:05 am

धर्मशाला— हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कांगड़ा इन दिनों पंजाब की बिजली से रोशन हो रहा है। सर्दियों के मौसम में सबसे अधिक पानी के स्रोत होने के बावजूद हिमाचल में विद्युत उत्पादन कम हो गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ और कम पानी होने के कारण बाहरी राज्य से बिजली प्राप्त की जा रही है। इसके कारण जिला कांगड़ा के सभी डिवीजन के तहत सुबह और शाम बिजली चेंज ओवर करने से हल्के कट लग रहे हैं। इसमें सुबह दस से लेकर शाम पांच बजे तक पंजाब पावर कारपोरेशन से बिजली प्रदान की जा रही है, जबकि रात को हिमाचल प्रदेश के अपने ही विद्युत लोगों को प्रयोग के लिए प्रदान की जा रही है। हालांकि विद्युत बोर्ड के बिना सूचना के ही लगाए जा रहे कटों के कारण लोगों को परेशानियां भी झेलनी पड़ रही थी। जिला भर में सुबह और शाम पांच से दस मिनट के लिए बिजली का जाना आम बात बन गई है, लेकिन चेंज ओवर करने में लगने वाले समय में ही लोगों के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड को सर्दियों के अलावा अन्य मौसम में बिजली उत्पादन अधिक होने पर बाहरी राज्यों को इलेक्ट्रीसिटी प्रदान करते हैं।  जबकि सर्दियों के मौसम में पहाड़ी राज्य को पड़ोसी राज्यों की विद्युत उत्पादन पर निर्भर रहना पड़ रहा है। सर्दियों के मौसम में जिला कांगड़ा में दिन को बिजली प्रयोग के लिए पंजाब बोर्ड से प्राप्त की जा रही है। प्रदेश के अधिकतर हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की उत्पादन पूरी तरह से नीचे गिर गया है। पहाड़ों में बर्फ होने से हाइड्रो प्रोजेक्ट को सही मात्रा में पानी ही नहीं मिल पा रहा है, जबकि सर्दियों में प्रदेश में बिजली का अधिक मात्रा में प्रयोग हो रहा है।  उधर, बिजली बोर्ड धर्मशाला डिवीजन के एक्सईएन अजय गौतम ने बताया कि प्रदेश में विद्युत उत्पादन कम होने से पंजाब से सप्लाई प्राप्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि बिजली आपूर्ति चेंज ओवर करने के समय सुबह और शाम के समय हल्का कट लग  रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App