पटवारी से मारपीट पर महासंघ गुस्सा

By: Feb 18th, 2018 12:10 am

इंदौरा के काठगढ़ में ड्यूटी के दौरान महिला कर्मचारी से बदसलूकी, आरोपी की गिरफ्तारी मांगी

कांगड़ा –ड्यूटी के दौरान सरकारी महिला कर्मचारी से मारपीट व अभद्र व्यवहार पर पटवार एवं कानूनगो महासंघ उग्र हो गया है। हाल ही में इंदौरा के काठगढ़ में तैनात महिला पटवारी शालिनी कौंडल से नशे में धुत ग्रामीण ने न केवल बदतमीजी की, बल्कि कमरा बंद करके मारपीट पर भी उतारू हो गया। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस संबंध में शनिवार को तहसील परिसर कांगड़ा में आपात बैठक की गई, जिसमें इस आपत्तिजनक घटना की कड़ी निंदा की गई। इस संबंध में जिलाधीश कांगड़ा व पुलिस अधीक्षक कांगड़ा से स्वयं मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई। साथ ही दोषी को तुरंत गिरफ्तार पर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई, ताकि आइंदा भविष्य में कोई भी व्यक्ति सरकारी कर्मचारी के कार्य में बाधा न डालें और न ही बदतमीजी से पेश आएं। संघ ने जिलाधीश महोदय से जल्द से जल्द चौकीदारों की तैनाती की मांग की है। अगर आज उक्त पटवारखाने में चौकीदार तैनात होता तो शायद ऐसी घटना पेश न आती। संघ ने जिलाधीश से आग्रह किया है कि अगर शीघ्र कानूनी कार्रवाई अमल में न लाई गई तो संघ शीघ्र ही आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि एवं तहसील कांगड़ा इकाई के प्रधान प्यारे लाल शर्मा, महासचिव विवेक शर्मा, तहसील गोपाल कृष्ण, उपप्रधान राकेश कुमार, रजनीशकांत, नीश कुमार, ओमप्रकाश, नरेश सोनी, योगराज, निशांत कोटी, मनोज कुमार, आरती, अनुराधा आदि मौजूद रहे।

महिला पटवारी से मारपीट की निंदा

नंदपुर भटोली — इंदौरा उपमंडल के पटवार सर्किल काठगढ़ में कार्यरत महिला पटवारी के साथ ड्यूटी के दौरान मारपीट होने कि कानूनगो एवं पटवार संघ जिला कांगड़ा ने इस मामले की कड़ी भर्त्सना की है। कानूनगो एवं पटवार संघ जिला कांगड़ा के उपप्रधान सतविंदर सिंह ने बताया कि इस मामले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।  उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ  कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App