पनारसा कालेज को मिले तीन वाटर कूलर

By: Feb 18th, 2018 12:10 am

पनारसा — कुल्लू-मंडी की सीमा पर स्थित महाविद्यालय पनारसा की केंद्रीय छात्र परिषद का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। राजकीय महाविद्यालय पनारसा की केंद्रीय छात्र महाविद्यालय परिषद के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में द्रंग क्षेत्र के विधायक जवाहर ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यातिथि ने इस अवसर पर कार्यक्रम के लिए दस हजार रुपए अपनी एच्छिक निधि से व तीन हजार रुपए बच्चों को कार्यक्रम के लिए अपनी ओर से दिए। साथ ही मुख्यातिथि ने महाविद्यालय  में पीने के पानी के लिए तीन कूलर देने की घोषणा की। मुख्यातिथि ने कहा कि महाविद्यालय पनारसा के भवन का निर्माण भी बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। इससे पहले महाविद्यालय की प्रचार्या नीलम शर्मा ने महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर साल भर की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। भजन व गजल प्रतियोगिता में सुनीता ने प्रथम व हेमनाथ ने दूसरा स्थान हासिल किया। फिल्मी गीत प्रतियोगिता में किरण ने प्रथम व राकेश कुमार ने दूसरा स्थान हासिल किया। लोक गीत में हेमनाथ ने प्रथम व किरण ने प्रथम स्थान हासिल किया। फिल्मी युगल गीत प्रतियोगिता में राकेश व हेमनाथ ने दमादम मस्त कलंदर  गाकर प्रथम स्थान पर कब्जा किया, जबकि सुनीता व किरण ने इक प्यार का नगमा गीत गाकर दूसरा स्थान हासिल किया। फिल्मी नृत्य में सुनीता एंड गु्रप ने डफली वाले गीत पर खूब धमाल मचाकर प्रथम स्थान पर कब्जा किया, जबकि लता एंड पार्टी ने प्रेम रतन धन पायो पर बेहतरीन डांस कर दूसरे स्थान पर कब्जा किया। लोक नृत्य में मोनिका एंड गु्रप को प्रथम व लीला एंड गु्रप ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव ज्योति कपूर, झीड़ी पंचायत के प्रधान कपिल ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पनारसा की प्रधानाचार्य सर्व मंगला, डा. दयानंद गौतम, एनएसएस प्रभारी डा. खेम ठाकुर, डा. शशि शर्मा, प्रो. चारू, महेश शर्मा, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष खीरामणि आदि समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App