परफ्यूम की महक लंबे समय तक कैसे रखें बरकरार

By: Feb 4th, 2018 12:05 am

पार्टी हो या आफिस, कहीं भी जाने से पहले आप कपड़े, मेकअप और फुटवीयर के अलावा परफ्यूम पर जरूर ध्यान देते हैं। परफ्यूम का शौक ज्यादातर लोगों को होता है। इसकी खुश्बू से भीड़ में अपनी मौजूदगी का एहसास कराते हैं। परफ्यूम का इस्तेमाल करना भले ही आपको बेहद पसंद हो, लेकिन इससे जुड़ी कुछ बातें हैं जिनको शायद आप नहीं जानते होंगे। आज हम आपको परफ्यूम से जुड़ी कुछ अहम बातों से रू-ब-रू कराएंगे। कुछ लोग आमतौर पर कलाई पर परफ्यूम स्प्रे करने के बाद उसे रगड़ने लगते हैं। बता दें, ऐसा करना बहुत गलत होता है। इससे आपकी स्किन में हीट पैदा होती है, जिससे कि परफ्यूम की महक बदल जाती है। इस्तेमाल कर रहे परफ्यूम को आप कहां रखते हैं यह बात भी बहुत मायने रखती है। आसपास का वातावरण परफ्यूम पर असर डालता है। अप्रत्याशित रासायनिक प्राकृतिक अवयवों से मिलने के बाद रिएक्शन होता है। परफ्यूम को कभी भी बाथरूम में नहीं रखना चाहिए क्योंकि वहां का तापमान बदलता रहता है। परफ्यूम को हमेशा उसके डब्बे में ही रखना चाहिए। आप अगर परफ्यूम को रोजाना इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इसकी छोटी बोतल ही खरीदें। इसे ज्यादा दिनों तक रखने से ऑक्सीजन परफ्यूम के अणुओं को तोड़ना शुरू कर देता है और उसका असर खत्म होने लगता है। परफ्यूम की लाइफ  ज्यादा से ज्यादा 3 महीने की होती है। इसे लंबे समय तक रखने के लिए बेहतर होगा कि आप इसे एयर टाइट कंटेनर में करके फ्रिज में रखें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App