परिजनों संग फागली मनाएंगे कबायली

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

भुंतर – फागली उत्सव मनाने के लिए घर जाने को बेताब कुल्लू में फंसे कबायलियों को हेलिकाप्टर की राहत मिली है। शनिवार को जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के लिए हिमपात होने के बाद हेलिकाप्टर सेवा फिर बहाल हो गई। कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर से दो उड़ानें करवाई गईं, जिसमें 75 कबायलियों को रोहतांग दर्रे के आर-पार पहुंचाया गया। रविवार को तीन उड़ानें भुंतर से उदयपुर, रावा और स्टींगरी के लिए होंगी। कुल्लू और लाहुल में बिछी सफेद चादर के बीच हवाई सेवा पर विराम लग गया था तो लाहुलवासियों की दिक्कत और ज्यादा बढ़ने लगी थी, लेकिन मौसम के खुलते ही सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने हेलिकाप्टर को फिर से घाटी के लिए भेज दिया है। भुंतर सहित समूचे जिला में बड़ी संख्या में कबायली रहते हैं और फागली उत्सव परिजनों के साथ मनाने के लिए घर जाने की तैयारी में थे।  लाहुल में भी कई लोग कुल्लू में रह रहे परिजनों के साथ उत्सव को मनाने की प्लानिंग बना चुके हैं। इसी के तहत उन्होंने हवाई सेवा के लिए बुकिंग करवा रखी है, लेकिन ऐन मौके पर मौसम के अड़ंगे ने इसकी प्लानिंग पर पानी फेर दिया था, लेकिन अब सेवा के बहाल होने से उन्हें राहत मिली है। हवाई सेवा समिति के अनुसार शनिवार को पहली उड़ान सिस्सु के लिए हुई, जिसमें 18 यात्रियों को रोहतांग के पार पहुंचाया गया तो वापसी पर आठ बच्चों सहित 21 यात्रियों को भुंतर एयरपोर्ट में उतारा गया। दूसरी उड़ान डाइट के लिए करवाई गई, जिसमें एक बच्चे सहित 17 यात्रियों को रोहतांग के पार किया गया तो वापसी पर 18 यात्रियों को भुंतर में सफलतापूर्वक उतारा गया। हवाई सेवा समिति के भुंतर के प्रभारी शेर लाल ने बताया कि दो उड़ानें शनिवार को हुई और रविवार को तीन उड़ानें करवाई जाएगी। हालांकि सभी उड़ानें मौसम पर निर्भर रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम का साथ रहा तो हवाई सेवा आने वाले दिनों में तेज कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App