पाई-पाई का हिसाब लेकर आया हूं

By: Feb 16th, 2018 12:02 am

जींद में शाह ने गिनाईं केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां

 जींद— हरियाणा सरकार के चार साल पूरे होने पर जींद में आयोजित युवा हुंकार रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 में बीजेपी को फिर से समर्थन देने की अपील की। श्री शाह ने इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कांग्रेस पर तीखा वार किया। श्री शाह ने कहा कि मैं अपनी सरकार के पल-पल और पाई-पाई का हिसाब लेकर आया हूं। 13वें वित्त आयोग में हरियाणा को 14 हजार करोड़ रुपए मिलते थे, लेकिन मोदी सरकार ने 42 हजार करोड़ रुपए हरियाणा को दिए हैं। केंद्र की मोदी और राज्य की खट्टर सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है। चार साल बाद हमारे विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा काम किया है कि गरीबों और किसानों को लग रहा है कि यह उनकी सरकार है। मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपए तक का बीमा देने का फैसला किया है। कांग्रेस ने हमसे चार साल का हिसाब मांगा है, लेकिन मैं जनता को हिसाब देने आया हूं, हुड्डा जी आपको नहीं। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में पहले की सरकारें जाति के आधार पर भेदभाव करती थीं, लेकिन मनोहर लाल खट्टर सरकार की कोई जाति नहीं है और वह सबका साथ और सबका विकास के नारे पर काम कर रही है। श्री शाह ने कहा कि राज्य में बेटी बचाओ अभियान सफल रहा है। बेटियों का औसत राज्य में 950 को पार कर गया है। हरियाणा खिलाडि़यों, वीरों और युवाओं की भूमि है। केंद्र सरकार ने सैनिकों के लिए वन रैंक पेंशन देकर उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि यह चुनावी सभा नहीं है। यह कार्यकर्ताओं की बैठक है। मैं आपके माध्यम से हरियाणा की जनता से अपील करूंगा कि वर्ष 2019 में हरियाणा की सभी सीटों पर जीत दिलाएं। बता दें, जींद रैली में एक लाख मोटरसाइकिलें जुटने और दो लाख युवाओं के जुड़ने का दावा किया गया था। हालांकि रैली स्थल पर बैठने की क्षमता 30 हजार के करीब ही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App