पाकिस्तानी बैट का हमला नाकाम एक आतंकी मारा, बाकी खदेड़े

By: Feb 20th, 2018 12:07 am

जम्मू  – सेना ने जम्मू-कश्मीर में पुंछ से लगते क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से किए गए बैट टीम के हमले को विफल कर एक आतंकवादी को ढेर कर दिया और बाकियों को खदेड़ दिया। बैट टीम में आतंकवादियों के साथ-साथ पाकिस्तानी सेना की विशेष फोर्स के जवान भी होते हैं, जिनका मकसद भारतीय चौकियों पर हमला कर आतंकवादियों की घुसपैठ कराना होता है। सेना के अनुसार रविवार शाम सवा पांच बजे के करीब पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों, मोर्टारों और स्वचालित हथियारों से बेवजह अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन इसी बीच जवानों ने नियंत्रण रेखा पर कुछ हलचल देखी और उस जगह पर फायरिंग की । हथियारबंद हमलावरों ने पाकिस्तानी सेना के कवर की आड़ में जवाबी फायरिंग की। भारतीय जवानों के हमले में एक आतंकवादी मारा गया और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बाद में पाकिस्तानी चौकियों की ओर घिसटते हुए देखा गया। बाद में तलाशी के दौरान सेना की वर्दी में एक आतंकवादी का शव मिला। उसके पास से तीन रॉकेट से दागने जाने वाले ग्रेनेड, चार राकेट लांचर, दो रेडियो सेट, एके रायफल की मैगजीन, चार यूबीजीएल गे्रनेड, सात हथगोले, एक मोबाइल फोन, मेडिकल किट  और पाकिस्तानी झंडा बरामद किए गए। सेना ने कहा है कि वह मारे गए आतंकवादी के शव को पाकिस्तान को सौंपने की पेशकश करेगी, लेकिन अमूमन पाकिस्तान इनके शवों को लेने से इनकार कर देता है। पाकिस्तान ने सुंजवान हमले में मारे गए आतंकवादियों के शव लेने से भी इनकार कर दिया था। सेना का कहना है कि पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों को बलि का बकरा बनाकर अपने नापाक इरादे पूरा करने की कोशिश में लगी रहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App