पाक की भारी फायरिंग, सैकड़ों मकान करवाए खाली

By: Feb 24th, 2018 12:04 am

कुपवाड़ा में तोड़ा संघर्ष विराम, चौकियों पर निशाना

श्रीनगर – पाकिस्तानी सेना ने बगैर किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा के पास गुरुवार रात उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में कर्नाह सेक्टर के अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि पाकिस्तानी की ओर से की गई इस गोलाबारी में किसी के हताहत या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई सूचना नहीं है। भारतीय सेना ने भी इस हमले का माकूल जवाब दिया। पुलिस प्रवक्ता ने यह पुष्टि की कि पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार रात संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए कुपवाड़ा के कर्नाह में ताड़ तथा जाबड़ी इलाकों में गोलीबारी की। प्रवक्ता ने एक ट््वीट में कहा कि पाकिस्तान की ओर से कुपवाड़ा के कर्नाह थाना क्षेत्र के ताड़ तथा जाबड़ी इलाकों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। पाकिस्तानी सेना एलओसी तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) इलाकों में लगभग प्रत्येक दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है। पाकिस्तान गत एक सप्ताह से कश्मीर घाटी में एक नया मोर्चा खोल रखा है और उड़ी, तंगधार तथा कर्नाह के नागरिक क्षेत्र तथा अग्रिम चौकियों निशाना बनाकर गोलीबारी की जा रही है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की महानिरीक्षक (आईजी) सोनाली मिश्रा ने कहा कि इस बार ऊपरी इलाकों में कम हिमपात हुआ। पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के लिए करता है।

उड़ी सेक्टर में सुरक्षित जगह पहुंचाए 500 लोग

श्रीनगर – उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी को देखते हुए बारामूला में उड़ी सेक्टर के सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लगभग 500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने ट््वीट किया कि सीमापार से उरी के सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रही गोलाबारी को ध्यान में रखते हुए लगभग 500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। लोगों की देख-रेख के लिए उपायुक्त/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर हैं। उन्होंने बताया कि जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगभग प्रतिदिन संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा रहा है। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से पाकिस्तान कश्मीर घाटी में उड़ी, तंगधार और करनाह सेक्टर की अग्रिम चौकियों और नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App