पानी को तरसे रोपड़ी के लोग

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

सरकाघाट —सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत रोपड़ी के करीब आधा दर्जन गांवों को पिछले दो सप्ताह से बूंद-बूंद को तरसना पड़ रहा है। विभाग जहां इसका कारण मोटरें जलने को दे रहा है।  वहीं, बार-बार मोटर खराब होने को लेकर माकपा व किसान सभा ने सरकार से इसकी जांच करवाने की मांग की है।   जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत रोपड़ी के गांव धार, बाग, रणछोड़, रोपड़ी, नोणू व लोअर रोपड़ी में पिछले दो हफ्तों से पानी की सप्लाई बंद पड़ी है। ग्राम पंचायत रोपड़ी की प्रधान छवि चंदेल, सूबेदार मेजर बलदेव राज पराशर, हवलदार रतन चंद, राज कुमार, चमन लाल, दिलेर सिंह, कृपाल वर्मा, देशराज, पूरन चंद, रघुवीर सिंह, प्रताप सिंह, सविता वर्मा, प्रमिला देवी व कांति देवी आदि ने बताया  कि  करीब एक करोड़ की बनाई गई कुनाला रोपड़ी उठाऊ पेयजल योजना महज शोपीस बनी है। ग्रामीणों ने आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से विभाग की लचर कार्यप्रणाली को अति शीघ्र सुधारने व उन्हें पेयजल दिलाने की मांग की है अन्यथा गांववासियों ने मजबूर होकर आंदोलन की राह अपनाने की चेतावनी दी है।  उधर, जिला परिषद सदस्य एवं किसान सभा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने आए दिन आईपीएच विभाग की मोटरें जल जाने के मामले की सरकार से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है। वहीं, आईपीएच सरकाघाट के एक्सईएन एसके जसवाल ने कहा की कुनाला रोपड़ी पेयजल योजना में पहले एक फिर दूसरी मोटर जल जाने से ही समस्या आई है। मोटर रिपेयर कर दी गई है शुक्रवार से पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App