पिकअप लुढ़की, तीन की मौत

By: Feb 7th, 2018 12:15 am

खमाड्डी के पास बालूपानी मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा ड्राइवर

ननखड़ी – ननखड़ी की ग्राम पंचायत खमाड्डी के बालूपानी मोड़ पर सोमवार रात आठ बजे टिक्कर खमाड्डी सड़क पर एक पिकअप जीप (एचपी 63-3837) दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  पिकअप कुंगल बाल्टी से खमाड्डी जा रही थी। चार किलोमीटर आगे जाने पर बालूपानी मोड़ पर चालक राजेंद्र कुमार ने नियंत्रण खो दिया और  पिकअप 200 मीटर गहरी खाई में समा गई। दुर्घटना में चालक समेत तीन युवक बैठे थे। तीनों की मौके पर मौत हो गई। ये तीनों युवक कुंगल बाल्टी पंचायत के थे। राजेंद्र सिंह (45 ) कुंगल व पोस्ट आफिस कुंगल बाल्टी, रमेश चंद  (46)  गांव व पोस्ट आफिस कुंगल बाल्टी, निका राम गांव दोगरी पोस्ट आफिस कुंगल बाल्टी तहसील ननखड़ी के रहने वाले थे। अरुण मेहता ग्राम आदेश नगर वाले ने जैसे ही रात आठ बजे गाड़ी को गिरते देखा   तो सभी ग्रामीणों को इकट्ठा किया और दुर्घटनास्थल पर पहुंचे । ग्रामीणों ने पुलिस थाना ननखड़ी को सूचित किया। एएसआई चमन लाल नेगी हवलदार देवेंद्र नाथ वर्मा अपनी पूरी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शवों को सड़क तक पहुंचाया।  पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ननखड़ी पहुंचाया। मंगलवार को तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया तथा पोस्टमार्टम के बाद शवों को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। प्रशासन की तरफ से तहसीलदार ननखड़ी वीना ठाकुर द्वारा मृतकों के आश्रितों को  दस-दस हजार की फौरी राहत दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी रामदेव देव कुमार नेगी ने मामले की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App