पीओ सैल ने पकड़ा उद्घोषित अपराधी

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

 बिलासपुर —बिलासपुर पीओ सैल ने उदघोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पांच सितंबर 2007 रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिस चौकी स्वारघाट में किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी थी कि कैंचीमोड़ से करीब आधा किलोमीटर आग स्वारघाट की तरफ एक ट्रक ढांक से नीचे गिर गया है। मौके पर पहुंची स्वारघाट पुलिस ने पाया कि ट्रक नंबर 63-3245 लगभग 100 मीटर ढांक से गिर गया था तथा ट्रक के पास छविंद्र कुमार पुत्र योगराज रियोग तहसील सुन्नी जिला शिमला का पाया मौजूद था तथा उसने अपने आप को ट्रक का चालक बताया और उसे मामूली चोटें भी आई थी। पुलिस ने छानबीन के दौरान पाया कि उक्त हादसा ट्रक चालक की लापरवाही व तेज रफ्तार के कारण हुआ था, जिस पर पुलिस 279 व 337 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। अदालत में केस के दौर ट्रक छविंद्र कुमार हाजिर नहीं होता था, जिस पर अदालत ने छविंद्र कुमार को 26 नवंबर 2016 को उद्घोषित अपराधी करार दे दिया। उक्त अरापी की तलाश पीओ सैल बिलासपुर की टीम कई दिनों से सुन्नी, शिमला, सोलन, दाड़लाघाट सहित अन्य स्थानों पर कर रही थी। पीओ सैल के प्रभारी दौलत राम, महेंद्र कपिल व रवि गौतम ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त आरोपी को जुखाला स्थित खैर की भट्टी में गिरफ्तार कर लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App