पुजारी पर बढ़ा विवाद…तनातनी

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

 ऊना —ऊना के रक्कड़ कालोनी के मंदिर में पुजारी रखने के मामले को लेकर विवाद बढ़ गया है। महिलाओं ने एक अफसर पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने मामले को पूर्व विधायक सतपाल सत्ती के समक्ष भी उठाया है, जिसमें मंदिर मामले में अधिकारी के रवैये को सही नहीं करार दिया था व अधिकारी के तबादला करने की मांग की गई है। पूर्व विधायक ने इस सारे मामले की जांच करने का हवाला देकर महिलाओं को आश्वस्त किया है। आक्रोशित महिलाओं ने आरोप लगाया है कि मंदिर में एक अधिकारी की सहमति से ही पुजारी को रखा गया है, जिसे अब मंदिर से बाहर निकाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुजारी ने हमेशा ही पूजा-पाठ करने में अपनी सेवाएं दी हैं और विभाग द्वारा इसे अचानक बाहर करना उचित नहीं हैं। उन्होंने अधिकारी पर बदसलूकी करने के साथ और कई आरोप लगाए हैं। महिलाओं ने कहा कि हालांकि पुलिस के पास अफसर के विरुद्ध मामला दर्ज करवा दिया गया है। इसके बावजूद अधिकारी अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और अब भी उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर खतरा बना हुआ है। वहीं इस बारे में अफसर का कहना है कि रक्कड़ कालोनी में अधिकारी शिव मंदिर चलाया जा रहा है, जिसमें कोई भी व्यक्ति आकर माथा टेक सकता है। महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की बदसुलूकी नहीं की है। आरोप मनगढ़ंत व बेबुनियाद हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App