पूर्व सैनिकों के आश्रित जल्द बनेंगे टीचर

By: Feb 23rd, 2018 12:16 am

शिक्षा विभाग ने वार्ड ऑफ एक्स-सर्विसमैन कोटे के तहत पद भरने को दी मंजूरी

ऊना – शिक्षा विभाग में अरसे से टीजीटी बनने का इंतजार कर रहे पूर्व सैनिकों के आश्रितों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होगा। शिक्षा विभाग की ओर से पदों को बैचवाइज भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व सैनिकों के आश्रितों व अन्य के पदों को भरने की प्रक्रिया को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। सरकार  से स्वीकृति मिलने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन-मेडिकल के करीब 393 पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। शिक्षा विभाग की ओर से बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इन पदों पर टेट पास अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति मिलेगी। शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नौ अप्रैल, 2018 तक काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पहली मई तक अन्य औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। अनुबंध आधार पर भरे जाने वाले इन टीजीटी के पदों पर सभी नियुक्तियां आर एंड पी रूल्स के आधार पर होंगी। जल्द ही शिक्षा विभाग द्वारा पात्र अभ्यर्थियों को कॉल लैटर भी जारी किए जाएंगे। इस बारे में शिक्षा विभाग की ओर से यह भी निर्देश दिए गए हैं कि 15 मई, 2018 तक पात्र अभ्यर्थियों की रिपोर्ट जमा करवाई जाए, ताकि आगामी प्रक्रिया पूरी की जा सके। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक मनमोहन शर्मा ने कहा कि इस बारे में विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशकों को प्रक्रिया निर्धारित समय पर पूरी करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App