पोलीटेक्नीक बिलासपुर कबड्डी चैंपियन

By: Feb 25th, 2018 12:05 am

सुंदरनगर — राजकीय बहुतकनीकी कालेज सुंदरनगर के मैदान में चल रही 23वीं हिप्र अंतर बहुतकनीकी खेलें शनिवार को बारिश के कारण आउटडोर करवानी पड़ीं। कबड्डी का फाइनल मुकाबला सिरड़ा स्पोर्ट्स अकादमी नौलखा में बिलासपुर बनाम पांवटा साहिब के बीच खेला गया। बिलासपुर पोलीटेक्नीक की टीम ने 53 और पांवटा साहिब ने 50 अंक लिए। बिलासपुर की टीम तीन अंकों के अंतराल से कबड्डी चैंपियन बनी। सिरड़ा ग्रुप के अध्यक्ष इंजीनियर निक्का राम चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो. आरएल शर्मा, डा. विक्रम सिंह, आर्किटेक्चर राकेश कपूर, डीआर चौधरी, प्रेम ठाकुर, रमेश राणा, डीपी दया राम चौधरी, हेम राज, राजेश चौधरी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

बैडमिंटन में सुंदरनगर विजेता

सुंदरनगर— सुंदरनगर में चल रही 23वीं हिप्र अंतर बहुतकनीकी खेलों में बैडमिंटन का फाइनल मुकाबला बहुतकनीकी कालेज सुंदरनगर और अंबोटा के बीच में हुआ, जिसमें सुंदरनगर की गर्ल्ज टीम ने फाइनल मुकाबला जीता। इसके अलावा गर्ल्ज टेबल टेनिस के अंतिम मुकाबला जीपी अंबोटा बनाम जीपी कंडाघाट के बीच हुआ और जीपी अंबोटा ने टेबल टेनिस का खिताब अपने नाम किया। बैडमिंटन के ब्वायज वर्ग में जीपी सुंदरनगर फाइनल में पहुंचा है, जिसका खिताबी मुकाबला हमीरपुर से होगा। टेनिस में ब्वॉयज वर्ग में फाइनल मुकाबला हमीरपुर और कुल्लू के बीच होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App