प्रदेश के सभी स्कूलों में मिलेगी एग्जाम वॉरियर

By: Feb 17th, 2018 12:05 am

शिमला – शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम का सीधे प्रसारण के माध्यम से अवलोकन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के इस विषय पर की गई चर्चा पर सभी चिंतन व मनन करें। अध्यापकों, शिक्षा प्रशासकों व बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी प्रधानमंत्री द्वारा सुझाए गए मार्ग को आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए सुझाव न केवल चिंतन व मनन का विषय है, बल्कि दैनिक जीवन में इसे अपनाकर किसी भी क्षेत्र में मानसिक दबाव के बिना सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक ‘एक्जाम वॉरियर’ प्रदेश के सभी विद्यालयों के पुस्तकालयों में उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि छात्र इन्हें पढ़कर लाभ उठा सके। प्रधानमंत्री के अमूल्य सुझाव देश की युवा पीढ़ी व छात्रों का न केवल मार्गदर्शन करेंगे। इस अवसर पर कृषि, जनजातीय विकास व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री  डा. रामलाल मार्कंडा, निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी  रोहन चंद ठाकुर, निदेशक उच्च शिक्षा डा. अमर देव, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा मनमोहन शर्मा, राज्य परियोजना निदेशक सर्वशिक्षा अभियान व आरएमएसए आशीष कोहली, विशेष कार्य अधिकारी डा. मामराज पुंडीर, स्कूल के प्रधानाचार्य डा. रतन वर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App