प्रदेश सरकार ने बनाए 21 एडिशनल एडवोकेट जनरल

By: Feb 21st, 2018 12:05 am

इंतजार खत्म, 13 डिप्टी एडवोकेट जनरल भी तैनात

शिमला— जयराम सरकार ने लंबे इंतजार के बाद एडिशनल एडवोकेट जनरल और डिप्टी एडवोकेट जनरल की नियुक्तियां की हैं। सरकार ने 21 एडिशनल एडवोकेट जनरल और 13 डिप्टी एडवोकेट जनरल  नियुक्त किए हैं। मंगलवार को राज्य सरकार ने इनकी नियुक्ति के बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी है। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभिनव मुखर्जी बतौर एडिशनल एडवोकेट जनरल सुप्रीम कोर्ट में सरकार के केसों की पैरवी करेंगे। सरकार ने जो अन्य एडिशनल एडवोकेट जनरल बनाए हैं, उननमें रंजन शर्मा, आदर्श कुमार शर्मा, सुधीर भटनागर, विकास राठौर, रीता गोस्वामी, सुरेश चंद्र शर्मा, गुरुदेव शर्मा, शिवपाल मिन्हास, विनोद कुमार ठाकुर, नरेंद्र गुलेरिया, नंदलाल, अंजलि जसवाल, हेंमत वैद्य, रमीता कुमारी, हिमांशु मिश्रा, परवीन कुमार, देसराज ठाकुर, अश्वनी ठाकुर, अरविंद शर्मा व दिनेश ठाकुर शामिल हैं। सरकार ने जो डिप्टी एडवोकेट जनरल बनाए गए हैं, उनमें कुलदीप चंद, भूपिंद्र कुमार, गौरव शर्मा, चरणजीत सिंह, आरआर राही, विक्रांत चंदेल, कमलकांत, एस जसवाल, कमल किशोर, कुणाल ठाकुर, युद्धवीर सिंह, नरेंद्र सिंह ठाकुर और अमृत कुमार शामिल हैं। एडिशनल एडवोकेश जनरल और डिप्टी एडवोकेट जनरल की नियुक्ति के बारे में हालांकि पहले ही नए नियम बनाए गए थे और लेकिन पिछली सरकार ने इन नियमों को लागू नहीं किया था। नई सरकार ने विधि विभाग की राय के बाद इनको लागू किया और इसके आधार पर अनुभव और वरिष्ठता को ध्यान में रखकर नई नियुक्तियां की हैं। इन नियुक्तियां का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, क्योंकि पूर्व सरकार के बनाए गए एडिशनल एडवोकेट जनरल और डिप्टी एडवोकेट जनरल की नियुक्तियां नई सरकार के बनने पर रद्द हो गई थीं। नई नियुक्तियां न होने से वर्तमान सरकार को भी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट और चल रहे केसों के लड़ने में भी दिक्कतें आ रही थीं, जो कि अब दूर होंगी।

कई डीएसपी बदले

शिमला— सरकार ने पुलिस विभाग में कई डीएसपी के तबादले किए हैं। सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार आशीष शर्मा को विजिलेंस ऊना से बदल डीएसपी मुख्यालय कुल्लू में तैनाती दी है। संजय कुमार को डीएसपी मुख्यालय बिलासपुर, सोमदत्त को डीएसपी सीआईडी मंडी, भूपेंद्र बरागटा को डीएसपी छठी बटालियन कोलर सिरमौर, मनोहर लाल को डीएसपी एसएनसीसी यूनिट शिमला, हरीश कुमार शर्मा को डीएसपी मुख्यालय केलांग, अरुण मोदी को डीएसपी करसोग, राम करण को डीएसपी सलूणी चंबा में तैनात किया है, वहीं 17 फरवरी को अशोक वर्मा को रोहड़ू से बदलकर डीएसपी मुख्यालय ऊना, सुनील दत्त को डीएसपी पांचवीं बटालियन बस्सी, प्रताप सिंह को डीएसपी बैजनाथ, कुलविंद्र सिंह को डीएसपी हरोली, पूर्ण चंद को डीएसपी रोहड़ू, प्रतिभा चौहान को डीएसपी छठी बटालियन कोलर सिरमौर और गोपाल सिंह को डीएसपी प्रथम बटालियन जुन्गा बदला गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App