फतेहपुर में 134 धन्नासेठ होंगे गरीब

By: Feb 16th, 2018 12:05 am

फतेहपुर— ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गरीब पात्र परिवारों को बीपीएल में डाल सरकारी सुविधा देने की योजना पर विकास खंड फतेहपुर में आवेदन व शिकायतों की तय तिथि तक बीपीएल में शामिल होने के 1776 आवेदन आए हैं। पहले की सूचियों में शामिल 134 धन्नासेठों को बाहर निकालने की शिकायतें मिली हैं । विभागीय एसईबीपीओ राज कुमार बताते हैं कि अब जिलाधीश  द्वारा गठित कमेटी आवेदनों व शिकायतों की अपने आधार पर जांच करेगी। इसमें जो व्यक्ति पात्र पाया जाएगा उसे बीपीएल में आम ग्राम सभा के दौरान जगह मिलने की संभावना होगी। शिकायतों के आधार पर जो शिकायतें सही पाई जाएंगी उनको बीपीएल से बाहर निकालने पर चर्चा होगी । जांच कमेटी द्वारा परखे परिचारों की सूची उच्चाधिकारिओं को प्रेषित करने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर ही शामिल व छंटनी की जाएगी । सनद रहे अब तक सरकार की नीतिनुसार जितने लोग बीपीएल श्रेणी से निकाले जाते थे उतने ही उसमें शामिल किए जाते थे। इस बार अभी तक विभागीय कर्मी यह स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि बीपीएल श्रेणी से कम लोगों को निकालने की एवज में ज्यादा पात्र लोगों को जगह मिलेगी या नहीं, यह आगामी आदेशों पर ही निर्भर है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App