फागली उत्सव ने बढ़ाई भुंतर की रौनक

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

भुंतर – जिला कुल्लू के भुंतर में रह रहे लाहुलवासियों ने फागली और लोसर उत्सव से रौनक बढ़ा दी है। लाहुलवासियों का फागली उत्सव और खांपा समुदाय के लोगों का लोसर उत्सव शुक्रवार से आरंभ हुआ है, जो सप्ताह भर तक चलेगा। लिहाजा, इस दौरान लाहुलवासी खूब जश्न मनाएंगे। बता दें कि जिला कुल्लू के भुंतर और साथ लगते इलाकों में सबसे ज्यादा कबायली रहते हैं और यहां पर घर बना रखे हैं। ये लोग हर साल अपने परिजनों और समुदाय के साथ उत्सव को मनाते हैं। बौद्धिष्ट कल्याण संघ के प्रतिनिधि ज्ञान चंद नेगी कहते हैं कि नए साल के आगाज के तौर पर मनाए जाने वाले इस उत्सव में आराध्य देवों की पूजा-आराधना के बाद छोटों द्वारा बड़ों को जूब दी जाती है।  वहीं, खांपा समुदाय के लोगों द्वारा लोसर पर्व के तौर पर इसे मनाया जाता है। मान्यता है कि इस पर्व के बाद लाहुल घाटी में सर्दियों का कहर कम हो जाता है। लाहुल-स्पीति के अलावा कुल्लू जिला में भी लाहुली समुदाय द्वारा इसे धूमधाम से मनाया जाता है। इस समुदाय के अनुसार उत्सव की शुरुआत हालड़ा फेंक कर की जाती है। मशालें जलाकर बुरी शक्तियों को दूर भगाया जाता है। इसके खूरा बनाया जाता है और एक-दूसरे के घरो में जाकर फूल व जूब देकर बड़ों का आशीर्वाद लिया जाता है। समुदाय के लोगों कर्मा बौध, तेंजिन, सोनम आंगचूक,  अजय बौध, श्याम लाल, विजय, राजू, टशी,  पनमा छेवांग, सचिन, पार्वती, कौशल्या बौध, बैसाखी देवी, चंद्र प्रभा, सरोज कुमारी, शालिनी बौध तथा शीतल बौध ने बताया कि इस बार भी हर्षोल्लास से इसे मनाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App