बंगलूर में फार्मा का महाकुंभ 15 से

By: Feb 14th, 2018 12:04 am

नई दिल्ली— रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय और वाणिज्य एवं उद्योग संगठन फिक्की की ओर से बंगलूर में 15 से 17 फरवरी तक ‘इंडिया फार्मा एंड इंडिया मेडिकल डिवाइस 2018’ का आयोजन किया जाएगा। रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार तीन दिवसीय इस अंतराष्ट्रीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख लाल मंडाविया भी मौजूद रहेंगे। श्री कुमार का कहना है कि इस तरह के आयोजन से भविष्य की दवाओं के निर्माण पर बल दिया जा सकेगा। इस दौरान फार्मा और मेडिकल उपकरणों, सरकार की नीतियों, इस क्षेत्र के उद्योग की चुनौतियों जैसे विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। इसमें 300 कंपनियां और 50 स्टार्टअप अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App