बंद पड़ी योजनाएं अब चलेंगी

By: Feb 14th, 2018 12:02 am

मुख्य प्रवक्ता बोले, केंद की स्कीमों को भाजपा देगी रफ्तार

नयनादेवी— प्रदेश सरकार पिछली सरकार के समय से ठप पड़ी केंद्र की योजनाओं को गति प्रदान करेगी। यह बात भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने प्रवक्ता बनने के बाद पहली प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा हिमाचल को कई योजनाएं दी गई, लेकिन पिछली सरकार ने उन योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में जरा भी रुचि नहीं दिखाई, जबकि अब भाजपा सरकार जनहित के लिए बनाई गई योजनाओं को तीव्र गति से लागू करेगी, क्योंकि भाजपा जनहितैषी सरकार है तथा यह सरकार आमजन की चिंता करती है। केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए उन्होंने मोदी और जेटली को बधाई देते हुए कहा कि इस बजट से जहां देश की तरक्की की राह पर अग्रसर होगा, वहीं गांव-गांव में विकास होगा। आयुष्मान भारत की योजना का जिक्र करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि इस योजना से देश के लगभग 50 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। गरीब आदमी के इलाज के लिए पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा। जिन किसानों को उनकी फसलों की उचित कीमत नहीं मिलती थी, इन्हें भी इस बार बजट में समर्थन मूल्य लागत का डेढ़ गुना तय किया गया है। प्रदेश को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने के लिए भी इस बार बजट का प्रावधान किया गया है। लगभग 40 से 50 साल से लंबित भानुपल्ली-बरमाणा रेलवे लाइन को भी अब गति मिलेगी। नंगल-तलवाड़ा रेलवे का कार्य भी जल्द पूरा किया जाएगा। नयनादेवी आनंदपुर रोप-वे पर उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सभी धार्मिक स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कृतसंकल्प है तथा जल्द ही नयनादेवी आनंदपुर रोप-वे के समझौता, जिसे पिछली सरकार ने रद्द कर दिया था, उस पर पुनः अमलीजामा पहनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य आशुतोष शर्मा व नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक शर्मा मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App