बढि़या क्वालिटी की दालें खाएंगे राशनकार्ड धारक

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी समिति से खरीद को मंजूरी

शिमला— राज्य के 18 लाख राशनकार्ड धारकों को अब उच्च गुणवत्तायुक्त दालें मिलेंगे। राज्य खाद्य आपूर्ति निगम दालों को राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी समिति से खरीदेगा। कैबिनेट की शनिवार को हुई बैठक में दालों की खरीद को मंजूरी दी गई। सरकार चार दालें चना, उड़द साबुत, मूंग साबुत और मल्का की दालों की खरीद करेगी। ये दालें राज्य में करीब पांच हजार डिपुओं के माध्यम से लोगों को सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। इससे राज्य सरकार को भी करीब 2.63 करोड़ की बचत होगी। कैबिनेट ने राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी समिति से दालों की खरीद को मंजूरी दी है। यह समीति भारत सरकार के उपभोक्ता मामले एवं सार्वनजिक वितरण मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है, इसकी दालें बेहतर क्वालिटी की मानी जाती हैं। दालों को लेकर विधानसभा से लेकर सड़क तक बवाल मचता रहा है। कई बार दालों में मरे हुए चूहों तक के मिलने के मामले सामने आए थे, वहीं सड़ी-गली दालों की सप्लाई भी अकसर डिपुओं में पहुंचती रही, वहीं उपभोक्ताओं को ये दालें मंहगी भी पड़ती थीं। इस तरह पहले खरीदी गई दालों को लेकर काफी शोर शराबा होता रहा है, लेकिन अब सरकार ने लोगों को बेहतर दालें वह भी सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि ये दालें राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी समिति के माध्यम से खरीदी जाएंगी। शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में दालों की खरीद के तरीकों प्रावधनों और मौजूदा नीति में संशोधन को मंजूरी दी गई। कैबिनेट द्वारा सबसिडी योजना के तहत दाल चना, उड़द साबुत, मूंग साबुत और मल्का की खरीद को मंजूरी दी गई। इसके बाद अब खाद्य आपूर्त निगम और हिमाचल खाद्य आपूर्ति निगम और राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी समीति के बीच दालों की सप्लाई को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इससे सरकार को भी करीब 2.63 करोड़ की रुपए की बचत होगी।

चीनी पांच रुपए महंगी

सुजानपुर— चीनी के भाव में एकाएक 300 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई है। ऐसे में अब चीनी जो पहले 40 रुपए प्रति किलो बिक रही थी, अब सीधे ही 45 रुपए किलो बिकना शुरू हो गई है। चीनी के भाव में इस कद्र आई बढ़ोतरी अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि चीनी के शौकीन लोगों को रेट बढ़ जाने से तगड़ा झटका लगा है। इससे पहले 300 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी चीनी के भाव में आई थी, जो सीधे 40 रुपए प्रति किलो बिकना शुरू हो गई थी, लेकिन अब एक बार पुनः चीनी के भाव में 300 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ोतरी के बाद 4000 रुपए प्रति क्विंल के भाव में बिकना शुरू हो गई है, जो रिटेल में अब सीधे 45 रुपए प्रतिकिलो बिकना शुरू हो जाएगी। एक तरफ दालों के भाव में लगातार मंदी का दौर चला हुआ है। दूसरी ओर चीनी के भाव में भी दालों को देखकर नमी आई थी, लेकिन अब दालों का भाव तो वैसे ही बना हुआ है, लेकिन चीनी के भाव में एकदम उछाल गया है। मौजूदा समय में चीनी अब तक के सबसे महंगे दाम पर पहुंच गई है और आने वाले दिनों में त्योहारी सीजन सिर पर है। ऐसे में भाव कम होना इसके अनुमान कम ही लगाए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App