बरतन-कपड़ों के स्टॉल पर हुजूम

By: Feb 23rd, 2018 12:08 am

मंडी —अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2018 का भले ही आधिकारिक तौर पर 21 फरवरी को समापन हो चुका है, लेकिन मेला खत्म होने के बाद पड्डल मैदान में भीड़ बढ़ गई है। लोग सस्ता और सेल में सामान लेने के लिए पड्डल मैदान पहुंच रहे हैं। गुरुवार को कारोबारियों में भी रेट को लेकर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखी गई। साथ ही व्यापारियों को मौसम का साथ मिलने पर इस मर्तबा अच्छा व्यापार होने का अनुमान है।  ऐसे में व्यापारी ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए दाम कम कर रहे हैं। बरतनों और कपड़ों के स्टाल में सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है। गृहिणियां और युवा भी खरीददारी के लिए गुरुवार को भारी संख्या में पड्डल मैदान पहुंचे। मेले के आधिकारिक समापन के साथ ही मैदान में सरकारी विभाग की प्रदर्शनी और सांस्कृतिक संध्या के लिए लगे डोम हटाए जा रहे हैं। ऐसे में मैदान में जगह बढ़ गई है और लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में शॉपिंग कर रहे हैं। इसके साथ युवा वर्ग झूलों का भी खूब आनंद उठाने के साथ ही कपड़ों, जूतों के रेट और कम होने का इंतजार भी कर रहे हैं। गौरतलब हो कि मेले के आधिकारिक समापन के बाद भी कुछ दिन तक पड्डल मैदान में व्यापारियों को स्टाल लगाने की छूट है। हालांकि अगर बारिश होती है तो कारोबारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच जाएंगी, क्योंकि ज्यादा कारोबार इन्हीं दिनों में देखने को मिलता है। बारिश होती तो व्यापारी दुकान सजाने के लिए दिनों में छूट की मोहलत भी मांग सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App