बरमाणा की अनामिका सर्वश्रेष्ठ नेवी कैडेट

By: Feb 3rd, 2018 12:03 am

पीएम मोदी ने ट्रॉफी-प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एनसीसी निदेशालय

सोलन – हिमाचल, हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ राज्यों का निदेशालय एनसीसी गतिविधियों में पूरे भारत में प्रथम आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निदेशालय को दिल्ली में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया है। इसी निदेशालय के अधीन बरमाणा (बिलासपुर) की स्थायी निवासी एनसीसी कैडेट अनामिका को देश का सर्वश्रेष्ठ नेवी कैडेट भी घोषित किया गया है। अनामिका को भी प्रधानमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र से नवाज़ा है। जानकारी के अनुसार एनसीसी के पूरे देश में कुल 17 निदेशालय हैं। इनमें हिमाचल, हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ को मिलाकर एक निदेशालय है। प्रत्येक निदेशालय के अधीन कुल आठ ग्रुप बनाए जाते हैं तथा कैडेट्स की कुल संख्या 106 निर्धारित की जाती है। समूचे वर्ष एनसीसी की गतिविधियां संचालित होती हैं। प्रत्येक गतिविधि के अंक भी निर्धारित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त यह भी आकलन किया जाता है कि अमुक निदेशालय के अधीन कितने कैडेट ने भारतीय फौज ज्वाइन की तथा समाजिक क्षेत्र में कैडेट ग्रुप का क्या योगदान रहा है। हिमाचल के लिए यह गौरव की बात है कि देश में प्रथम स्थान प्राप्त करके प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित होने वाले ग्रुप में 29 कैडेट्स प्रदेश के विभिन्न जिलों से हैं। उल्लेखनीय है कि विभिन्न गतिविधियों में देश भर में सर्वश्रेष्ठ कुल नौ कैडेटस को चुना जाता है तथा उनमें से चार इसी निदेशालय से हैं तथा एक हिमाचली भी है। इस बात की पुष्टि हिमाचल एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ललित जोशी ने की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App