बरोट की शालिनी, पिपली की पूजा आर्मी अफसर

By: Feb 18th, 2018 12:03 am

जोधपुर में करेंगी ड्यूटी

सरकाघाट, सुंदरनगर – मंडी जिला के सरकाघाट के अपर बरोट की रहने वाली शालिनी ठाकुर मिलिट्री नर्सिंग सर्विस की परीक्षा पास कर ली है और भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। अब यह बेटी मिलिट्री अस्पताल जोधपुर में अपनी सेवाएं देगी। शालिनी ठाकुर की माता उषा देवी गृहिणी व पिता वीरेंद्र ठाकुर हिमाचल पुलिस विभाग में एसपी कार्यालय मंडी में कार्यरत हैं। शालिनी की इस कामयाबी से पूरे इलाके में खुशी की लहर है। शालिनी ने जमा दो तक की शिक्षा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा से पूरी की। इसके बाद शालिनी ने पीजीआई चंडीगढ़ से अपनी बीएससी नर्सिंग की। इसके उपरांत शालिनी ने मिलिट्री नर्र्सिंग सर्विस की परीक्षा पास की। शालिनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता, दादी व दादा स्व. मान सिंह को दिया है। शालिनी से पहले उनके पड़दादा स्व. ठाकुर सुंदर लाल, दादा कैप्टन कश्मीर सिंह व चाचा रमेश ठाकुर सेना में सेवाएं दे चुके हैं और अब शालिनी सेना में अपनी सेवाएं देने जा रही है

अब बनीं नर्सिंग लेफ्टिनेंट

सज्याओपिपलू – धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की सज्याओपिपलू पंचायत के गांव पिपली की पूजा चंदेल ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल कर अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन करने के साथ अपना सपना भी पूरा किया है। उनके पिता बालम राम चंदेल भी सेना में बतौर कैप्टन सेवाएं दे चुके हैं और माता विमला देवी गृहिणी हैं। पूजा का भाई विजय चंदेल भारतीय सेना में बतौर मेजर महाराष्ट्र के नासिक में सेवाएं दे रहे हैं। पूजा चंदेल की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल ग्रयोह में हुई। दसवीं कक्षा पास करने के बाद उन्होंने जमा दो की पढ़ाई डीएवी कांगड़ा से की। उसके बाद उन्होंने बीएससी नर्सिंग आईजीएमसी शिमला से की और अक्तूबर, 2017 में एमएनएस की परीक्षा दी, जिसमें पूजा चंदेल को लेफ्टिनेंट का पद मिला। अब पूजा चंदेल दिल्ली के आर एंड आर अस्पताल में सेवाएं देगी। पूजा अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता और अपने भाई को देती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App