बर्फ के फाहे गिरते ही बत्ती गुल

By: Feb 13th, 2018 12:06 am

चंबा— चुराह उपमंडल की दूरस्थ पंचायतों के दर्जनों गांवों में बर्फबारी के कारण बिजली की तारें टूटने से ब्लैक आउट की स्थिति बन गई है। बर्फबारी के बीच बिजली व्यवस्था ठप होने से ग्रामीणों की मुश्किलें दोगुना होकर रह गई हैं। ग्रामीण बर्फीली रातें दीये की रोशनी में काटने को मजबूर होकर रह गए हैं। बर्फबारी का दौर लगातार जारी रहने से बिजली बोर्ड के लिए विद्युत बहाली चुनौती साबित हो रही है। बिजली बोर्ड बर्फबारी का दौर थमने के बाद ही विद्युत व्यवस्था बहाली की दलील दे रहा है। जानकारी के अनुसार सोमवार को चुराह उपमंडल में जमकर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण देवीकोठी, टेपा व मंगली के अलावा सनवाल पंचायत के मक्कन व चचलू गांव में बिजली की तारें टूटकर जमीन पर आ गिरने से करीब 36 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप होकर रह गई है। बर्फबारी ने इन पंचायतों में बिजली लाइनों को भारी नुकसान पहुंचाया है। आरंभिक सूचना के मुताबिक उपमंडल में बर्फबारी के कारण बोर्ड के कुल 12 ट्रांसफार्मर बंद होकर रह गए हैं। जिस कारण इन ट्रांसफामरों से लाभान्वित होने वाले गांव अंधेरे में डूब गए हैं। बर्फबारी का दौर लगातार जारी रहने से बिजली बोर्ड का फील्ड स्टाफ  व्यवस्था बहाली का काम आरंभ नहीं कर पा रहा है। उधर, बिजली बोर्ड चंबा मंडल के एक्सईएन योगेश शर्मा ने बताया कि चुराह की दो- तीन पंचायतों को छोड़कर शेष एरिया में विद्युत आपूर्ति फिलहाल सुचारू है। उन्होंने बताया कि बर्फबारी का दौर थमते ही लाइनों को ठीक कर प्रभावित पंचायतों में भी बिजली आपूर्ति बहाल कर  दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App