बस सुविधा को तरसे डोह-गुदाहन के बाशिंदे

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

रिवालसर — बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर के गांव डोह-गुदाहन के लोगों ने परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर, प्रबंध निदेशक एचआरटीसी शिमला, परिवहन अधिकारी मंडी को ज्ञापन भेजकर डोह निवासियों के लिए बस की व्यवस्था शुरू करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया है कि बल्ह विधानसभा के अधीनस्थ गांव डोह व गुदाहन, जिसकी आबादी करीब 900 से अधिक है। डोह गांव रिवालसर मंडी मुख्य मार्ग से करीब चार किलोमीटर अंदर की तरफ  स्थित है। पंचायत प्रधान संजय कुमार, उपप्रधान चेतराम गांव की वार्ड मेंबर इंद्रा देवी, सोनू शर्मा, नागेंद्र शर्मा, महिला मंडल प्रधान बोहरी देवी, पवन कुमार, रजत, पुष्पा, दुर्गा दत्त, मुंसी राम, नरेश कुमार सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि आजादी को करीब 70 वर्ष गुजर गए हैं।  बस की सुविधा नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को पैदल चलकर स्टेट हाई-वे पर जाकर टैक्सी या बस के माध्यम से जिला मुख्यालय सहित अन्य शहरों के लिए जाना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी मरीजों, महिलाओं, बुजुर्गों व स्कूली बालक-बालिकाओं को उठानी पड़ती है। डोह गांव में बस सुविधा के लिए ग्राम पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पारित कर पंचायत ने राज्य सरकार को ज्ञापन भेजा है, जिसमें डोह-गदवाहन गांव के लिए शीघ्र बस सेवा शुरू करवाने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App