बालनाहटा होंगे राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष

By: Feb 24th, 2018 12:05 am

शिमला – रोहडू से भाजपा नेता खुशीराम बालनाहटा को सरकार ने राज्य सहकारी बैंक का अध्यक्ष नामजद किया है। उन्हें सरकार की तरफ से बैंक के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है और इसके साथ उनकी नियुक्ति बैंक चेयरमैन के पद पर की गई है। श्री बालनाहटा भाजपा में शांता समर्थक माने जाते हैं, जो पहले रोहडू से विधायक भी रह चुके हैं। बीच में मनमुटाव के चलते वह पार्टी भी छोड़ चुके हैं और उस दौरान वह महेश्वर सिंह की हिलोपा में शामिल हो गए थे, परंतु फिर महेश्वर सिंह के साथ उनका छत्तीस का आंकड़ा हो गया, जिसके बाद उन्होंने चुनाव से पहले भाजपा में वापसी कर दी थी। इसका इनाम उन्हें जयराम सरकार ने को-आपरेटिव बैंक के चेयरमैन के रूप में दिया है। उनकी नियुक्ति को लेकर सहकारिता विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इससे पहले कांग्रेस सरकार में इस बैंक के चेयरमैन के पद पर हर्ष महाजन थे। को-आपरेटिव बैंक में अभी नए निदेशक मंडल को चुने जाने की प्रक्रिया चल रही है, जो अप्रैल में पूरी होगी। इस निदेशक मंडल को चुने जाने के बाद भी सरकार की तरफ से नियुक्त खुशीराम बालनाहटा ही बैंक के अध्यक्ष रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App