बालीचौकी में लगेगा एसडीएम का चार दिवसीय शिविर

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

बालीचौकी —बालीचौकी तहसील के लोगों को अब प्रशासनिक सेवाओं के लिए उपमंडल गोहर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। एसडीएम के चार दिवसीय कैंप में न केवल लोगों की शिकायतों का समाधान होगा, बल्कि वाहनों से संबंधित अधिकांश कार्य भी अब बालीचौकी में ही निपटाए जाएंगे। प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री की पहल पर बालीचौकी में एसडीएम के चार दिवसीय विशेष शिविर के पहले दिन पत्रकार वार्ता में एसडीएम गोहर कुलवीर राणा ने तहसील के लोगों के लिए अपनी प्राथमिकताओं को लेकर योजनाएं मीडिया से साझा की। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में कार्य की अधिकता को देखते हुए बालीचौकी में कैंप कार्यालय की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है। एसडीएम गोहर ने कहा कि बालीचौकी तहसील के लोगों को सुविधा देने के लिए वे फरवरी मास में 22 से 25 तक बालीचौकी में ही बैठेंगे।  इसके अलावा आने वाले दिनों में प्रति मास की 8, 9 व 26, 27 तिथियों में कैंप का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि बालीचौकी में ही प्रतिमाह 15 और 30 तारीख को तहसील कल्याण अधिकारी का कैंप भी नियमित तौर पर शुरू किया जाएगा, ताकि लोगों के पेंशन संबंधी तमाम मामलों का निपटारा स्थानीय स्तर पर ही हो सके। एसडीएम ने कहा कि बालीचौकी क्षेत्र में प्रशासनिक मशीनरी को चुस्त दुरुस्त करने के लिए वे माह में दो बार दुर्गम पंचायतों का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं के निराकरण को प्राथमिकता देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App