बिगड़ैल बाइकर्स पर चलेगा पुलिस का डंडा

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

 नाहन— सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में अब यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों की खैर नहीं है। सिरमौर पुलिस ने ऐसे सिरफिरे वाहन चालकों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शहर में यातायात नियमों को कड़ाई से लागू करने की शुरुआत शनिवार से कर दी। अब नाहन शहर में भी वाहनों को चलाने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के दायरे में ही वाहन चलाने होंगे। ऐसी सूरत में यदि कोई वाहन चालक नियमों को ताक पर रखते हुए वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है, तो बड़े शहरों की तर्ज पर ऐसे वाहन चालकों को चालान किए जाएंगे। इसके लिए बकायदा शनिवार से शहर में पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। गौर हो कि नाहन शहर जिला सिरमौर का मुख्यालय है। यहां पर प्रत्येक विभागों के जिला कार्यालयों की बजह से जिला भर से लोग अपने अधिकारिक कार्यों के लिए भी प्रतिदिन जिला के विभिन्न हिस्सों से नाहन आते हैं। शहर क्योंकि छोटी सी पहाड़ी पर स्थित है तथा यहां पर सड़कें व गलियां बेहद ही संकरी हैं। ऐसे में लोगों को मजबूरी में अपने वाहनों को सड़क व गलियों पर जगह मिलते ही खड़ा करना पड़ता है। जब तक वाहन मालिक वापस अपने वाहन तक पहुंचते हैं तब तक पुलिस का नो पार्किंग का चालान गाड़ी पर चस्पा किया होता है। ऐसे में पुलिस की पुनः सख्त कार्रवाई नाहन आने वाले वाहन चालकों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अब जहां कार चालकों को सीट बैल्ट व लाइसेंस होना लाजिमी कर दिया है, वहीं वाहन चलाते वक्त मोबाइल के इस्तेमाल पर भी पुलिस का पहरा रहेगा। यही नहीं पुलिस को अधिकतर शिकायतें सिरफिरे बाइकर्स की मिल रही थी। कई बार शहर के लोग ऐसी शिकायतें कर चुके हैं कि अकसर शहर में स्थित स्कूलों की छुट्टी होने के दौरान कुछ मजनू तरह के सिरफिरे बाइकर्स लड़कियों का पीछा करते हैं। ऐसे में पुलिस ने इन बाइकर्स पर भी पैनी नजर रख दी है। यही नहीं दोपहिया वाहन पर जहां वाहन चलाने वाले को हेल्मेट लाजिमी किया गया है, वहीं दोपहिया वाहन के पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना होगा। भले ही शहर में पुलिस के इस कठोर कदम पर कड़ी प्रतिक्रिया भी आ रही है, परंतु लोगों के भविष्य को देखते हुए पुलिस भी आम नागरिकों की भलाई के लिए ही उनकी सुरक्षा चाहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App