बिलासपुर को मिले दो और रूट

By: Feb 20th, 2018 12:10 am

बिलासपुर —सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने सोमवार को स्थानीय बस अड्डा बिलासपुर से हिमाचल पथ परिवहन निगम की दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र के लोगों की मांग पर पहली बस दोपहर 12ः30 बजे बिलासपुर से ब्रह्मपुखर की ओर चलेगी और ब्रह्मपुखर से दोपहर दो बजे चलकर परनाली, बंदला तथा सीहड़ा होते हुए वापस चार बजे बिलासपुर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि दूसरी बस सायं 5ः15 बजे बिलासपुर से रवाना होगी और वाया घाघस, जुखाला, बठोह, खारसी तथा मलोखर सायं 7ः15 बजे पहुंचेगी और दूसरे दिन प्रात 7ः45 बजे मलोखर से चलकर वाया बठोह जुखाला, घाघस होते हुए प्रातः 9ः45 बजे वापस बिलासपुर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र की अन्य पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा भी उनके क्षेत्र के लिए बस सुविधा देने की मांग की जा रही है, उन्हें भी बस की उपलब्धता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से बस सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी पवन शर्मा, पूर्व प्रधान सिह पंचायत एवं भाजपा किसान मोर्चा सदस्य रूपलाल ठाकुर, पूर्व प्रधान बंदला पंचायत रामलोक ठाकुर, भाजपा पूर्व मंडलाध्यक्ष बृजलाल ठाकुर, उपप्रधान बामटा पंचायत विक्रम ठाकुर, बीडीसी सदस्य अमरदेव व अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App