बीच सड़क खड़ी एसआई की गाड़ी का चालान

By: Feb 10th, 2018 12:40 am

पांवटा साहिब में उत्तराखंड के सब-इंस्पेक्टर को ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने ठोंका जुर्माना

पांवटा साहिब – ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक के नियम सभी के लिए एक समान हैं। हालांकि कई जगह इन नियमों का शिकार केवल आम जनता ही होती है और रसूखदार और स्वयं विभाग के कर्मियों पर यह नियम लागू नहीं हो पाते, लेकिन पांवटा साहिब में ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों ने एक पुलिस अधिकारी का चालान करके आम जनता के बीच एक संदेश दे दिया है कि यदि कोई भी ट्रैफिक के नियम तोड़ेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। पांवटा साहिब के मिनी सचिवालय चौक पर उत्तराखंड पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर को बीच सड़क कार खड़ी करना महंगा पड़ गया। बीच सड़क गाड़ी लगाने पर ट्रैफिक कर्मी ने सब-इंस्पेक्टर का चालान काट दिया। पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के सब-इंस्पेक्टर मिनी सचिवालय में किसी काम के लिए आए और अपनी निजी स्विफ्ट कार बीच सड़क पर खड़ी कर सचिवालय में चलते बने। इस बात की सूचना लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पहले तो अधिकारी को फोन किया गया, लेकिन जब फोन करने के बाद भी वह नहीं पंहुचे, तो ट्रैफिक पुलिस कर्मी राकेश ठाकुर ने सब-इंस्पेक्टर का अवैध पार्किंग का सौ रुपए का चालान कर दिया और गाड़ी वहां से तुरंत हटाकर रास्ता खोलने को कहा। इस पर सब-इंस्पेक्टर पहले एक बार तो ट्रैफिक कर्मी से उलझने लगे, लेकिन बाद में चालान भुगतकर चलते बने। सब एक समान ट्रैफिक पुलिस कर्मी राकेश ठाकुर ने बताया कि नियम तोड़ने वाला कोई वर्दी वाला हो या आम नागरिक, उसे जुर्माना भरना पडे़गा। सभी नियमों के अनुसार चलें और शहर में ऐसी जगह गाडि़यां न खड़ी करें, जहां ट्रैफिक व्यवस्था में व्यवधान पड़े। डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया कि नगर में यातायात व्यवस्था सही रखने के लिए कड़े कदम भी उठाने पड़ें, तो उठाए जाएंगे। यह सब नगरवासियों की सुविधा के लिए ही किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App