बुजुर्गों के लिए बनेगा खास वार्ड

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

 सोलन —क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में अब लोगों को एक नई सुविधा विभाग उपलब्ध करवाने जा रहा है। अस्पताल में बुजुर्ग लोगों को ओल्ड एज फ्रेंडली वार्ड बनाया जाएगा, जिसमें सीनियर सिटीजन को बीमारी के उपचार के दौरान घर जैसा माहौल मिलेगा। खास बात यह होगी की इस वार्ड में सीनियर सिटीजन को स्वास्थ्य सेवाओं के साथ दिनचर्या को खुशनुमा बनाने के भी प्रबंध किए जाएंगे। जिला के सबसे बड़े अस्पताल में बुजुर्गों के लिए यह बहतरीन सुविधा जल्द मिलेगी।  जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल में इस ओल्ड एज फ्रेंडली वार्ड में लोगों को हिटिंग सिस्टम के अलावा टीवी, न्यूज पेपर की सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही टायलेट व अन्य सुविधाओं को सुगम बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि अस्पताल में खाली पड़े टॉप फ्लोर में यह सुविधा दी जाएगी। अस्पताल में नर्सिंग स्टॉफ  की भर्र्ती होते ही यह सुविधा शुरू की जाएगी। गौर रहे कि  अस्पताल के विभिन्न वार्डों में सीनियर सिटीजन को उपचार के लिए भर्ती किया जाता है। आमतौर पर जनरल वार्ड में सीनियर सिटीजन को उपचार के दौरान आरामदायक व शांत माहौल नहीं मिलता। इससे यह वर्ग बीमारी के हालत में निराश व परेशान हो जाता है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सीनियर सिटीजन के लिए ओल्ड एज फ्रेंडली वार्ड बनाने का निर्णय लिया है। ओल्ड एज फ्रेंडली वार्ड बनने से ऐसे रोगियों को लाभ होगा, जिनके आगे-पीछे संभाल करने वाला कोई नहीं है। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कार्य कर रही एक निजी कंपनी ने स्वास्थ्य विभाग को इसका प्रारूप बनाकर दिया है। अस्पताल प्रशासन की मंजूरी मिलते ही कंपनी को वार्ड का जिम्मा सौंपा दिया जाएगा। चिकित्सा अधीक्षक महेश गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में सीनियर सिटीजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए ओल्ड एज फ्रेंडली वार्ड बनाया जाएगा। इसमें सीनियर सिटीजन को घर जैसा माहौल दिया जाएगा। जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा।

जरूरत पड़ने पर होगी काउंसिलिंग

ओल्ड एज फ्रेंडली वार्ड में उपचाराधीन सीनियर सिटीजन में जीवन के प्रति सकारात्मक सोच उत्पन्न करने के लिए उन्हें जरूरत पड़ने पर समय-समय पर एक्सपर्ट से काउंसिलिंग करवाई जाएगी। आमतौर पर अस्पताल में उपचाराधीन बुजुर्ग रोगी नाकारात्मक सोच से ग्रस्त हो जाते हैं। वहीं, उन्हें उम्र के मुताबिक  सुविधाजनक सेवाएं भी नहीं मिल पाती हैं। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखकर इस वर्ग के लिए फ्रेंडली वार्ड बनेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App