भंतरेहड़-लैहड़ संपर्क मार्ग पर एक साल से बस सेवा ठप

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

 डैहर —डैहर उपतहसील के साथ लगती ग्राम पंचायत बरोटी के 10 गांव के लिए यातायात की सुविधा प्रदान करने वाले एकमात्र भंतरेहड़-लैहड़ संपर्क मार्ग पर पिछले एक वर्ष से ज्यादा समय के बाद भी आज दिन तक  पूर्ण रूप से ठप  है। क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी समस्याओं के साथ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  संपर्क मार्ग पर बस सेवा न चलने के कारण बरोटी पंचायत के ग्रामीणों को सड़क सुविधा के होते हुए भी इसका पूर्ण रूप से लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है। पांच किलोमिटर लंबे कच्चे संपर्क मार्ग पर ग्राम पंचायत बरोटी के बरोटी, कडथवाली, झनोड़, ठाणा, लैहड़, डल, जबल्याणा और शिवा मंदिर के साथ लगते गांव के लोग यातायात के लिए निर्भर करते हैं। यातायात सुविधा न होने की सूरत में या तो ग्रामीणों को कार्य की पूर्ति करने हेतु पांच किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है या फिर 300 से 400 रुपए पर वाहन किराए पर करके आना जाना पड़ता है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि अब तो संपर्क मार्ग को पक्का करने का कार्य भी प्रगति पर है ऐसी दृष्टि में सरकार व एचआरटीसी प्रबंधन जल्द से जल्द संपर्क मार्ग पर क्षेत्र के लोगों को यातायात सुविधा प्रदान करने के मकसद से बस सेवा प्रदान कर राहत व सुविधा प्रदान करे। क्षेत्र के लोगों ने सुंदरनगर हलके के विधायक रोकश जम्वाल व आरएम एचआरटीसी सुंदरनगर डिपो से निवेदन किया है कि वे जल्द से जल्द संपर्क मार्ग पर बस सेवा नियमित रूप से प्रदान ग्रामीणों को सुविधा प्रदान करें। उधर, इस संदर्भ में आरएम उत्तम चंद एचआरटीसी सुंदरनगर डिपो ने बताया कि संपर्क मार्ग की खस्ता हालत के बाद सुरक्षा की दृष्टि से बस सेवा बंद कर दी गई थी वह जल्द ही खुद संपर्क मार्ग का निरीक्षण कर जायजा लेकर बस सेवा चलाने हेतु सड़क फिट पाए जाने के उपरांत ही बस सेवा बहाल करने के आदेश जारी किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App