भगौड़े अपराधी को पकड़ने पर सम्मान

By: Feb 14th, 2018 12:02 am

शिमला— भगौड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए राज्य पुलिस ने इनामी योजना (रिवार्ड स्कीम) शुरू की है। इसके तहत इन अपराधियों को पकड़ने वाले जवानों को प्रशंसा पत्र और डीजीपी डिस्क के सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले विभाग द्वारा मादक द्रव्यों को पकड़ने वाले जवानों के लिए भी इसी तरह स्कीम घोषित की है। भगोड़े या उद्घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए घोषित स्कीम के तहत जो पुलिस कर्मचारी एक महीने के भीतर राज्य के किसी भी जिले के तीन उद्घोषित अपराधियों को पकडे़गा, उसे पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व 500 रुपए के इनाम से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, छह अपराधियों को पकड़ने पर डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत उपरोक्त सम्मान पुलिस टीम के केवल एक कर्मचारी को दिया जाएगा, जिसने इस कार्य में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई हो। इस योजना के अंतर्गत अपराधिक मामलों में संलिप्त उद्घोषित अपराधी ही मान्य होंगे तथा नेगोशिऐबल इंस्ट्रूमेंटल एक्ट के अधीन घोषित किए गए उद्घोषित अपराधी नहीं मानें जाएंगे। इससे पहले पुलिस विभाग द्वारा मादक द्रव्यों को पकड़ने के लिए भी इसी तरह की इनामी योजना घोषित की है। इसके तहत 100 ग्राम से ज्यादा मादक पदार्थ पकड़ने पर प्रशंसा पत्र व इनाम तथा आठ किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ पकड़ने पर डीजीपी डिस्क देने का प्रावधान किया गया था। इसके अच्छे परिणाम आ रहे हैं और अब तक 142 आरोपियों के विरुद्ध 117 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं, जिनके कब्जे से 53 किलोग्राम चरस, 516 ग्राम अफीम, 155 किलोग्राम चूरा पोस्त, 57 किलोग्राम गांजा, 127 ग्राम हैरोइन, 20 ग्राम कोकीन, 5500 नशीली गोलियां, 195 नशीले पेय की बोतलें व 55 इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। इस योजना के तहत अभी तक एक पुलिस कर्मचारी को डीजीपी डिस्क एवं 18 कर्मचारियों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व 7000 रुपए पुरस्कार के तौर पर स्वीकृत किए गए हैं।

15 को इनाम

जीजा-साले की हत्या के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस महानिदेशक ने थाना बालूगंज के 15 पुलिस कर्मचारियों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व 7500 रुपए का इनाम स्वीकृत किया है। इसी तरह थाना जवाली के तहत हाल ही में एक लड़की की हत्या को सुलझाने के मामले में एक राजपत्रित पुलिस अधिकारी को प्रशंसा पत्र व दो पुलिस कर्मचारियों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व 1000 रूपए के इनाम से सम्मानित किया गया है। वहीं 2016 में एटीएम कार्ड के क्लोन बनाने के संबंधित थाना नाहन में अभियोग को सुलझाने व आरापियों को पकड़ने के लिए एसपी सिरमौर को प्रशंसा पत्र व एक पुलिस कर्मचारी को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व 500 रुपए के इनाम से सम्मानित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App