भवन निर्माण के विरोध में कैंडल मार्च

By: Feb 16th, 2018 12:05 am

धर्मशाला— बास्केटबाल कोर्ट को उखाड़ कर नए भवन के निर्माण में पुलिस पूरी तरह से व्यस्त है, लेकिन इसके साथ ही कई वर्षों से अधूरा निर्मित भवन धूल फांक रहा है। नए भवन के निर्माण को छोड़कर पुलिस पुराने भवन की ही मरम्मत करे तो सरकार के पैसे की भी बचत होगी। इस धूल फांक रहे अधूरे भवन की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पुलिस मैदान के साथ लगते मैदान में बास्केटबाल कोर्ट को  उखाड़ कर किए जा रहे आईजी कार्यालय  के निर्माण के विरोध में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया। साथ ही संघर्षरत लोगों ने चेतावनी भी दी है कि इस निर्माण कार्य को बंद नहीं किया जाता है तो यह आंदोलन अब उग्र रूप लेगा। गुरुवार को धर्मशाला पुलिस मैदान में बास्केटबाल कोर्ट को उखाड़कर बनाए जा रहे आईजी भवन का कैंडल मार्च निकालकर उसका विरोध करते वरिष्ठ नागरिक विजय कुमार शुक्ला ने कहा कि पुलिस विभाग वर्तमान समय में प्रदेश सरकार का पैसा व्यर्थ ही नए भवनों के निर्माण पर खर्च कर रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग, जहां आईजी भवन निर्माण में दिन-रात कार्य करवाने में जुटा हुआ है, लेकिन इस निर्माण कार्य के साथ कई सालों पहले बनाया गया भवन खंडहर के रूप में तबदील हो चुका है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग इसकी सुध न लेकर व्यर्थ ही सरकार का पैसा गलत जगह पर खर्च कर रहा है। उन्होंेने कहा कि अगर पुलिस विभाग पुराने खंडहर हो रहे भवन की मरम्मत करता है तो युवा खेल प्रेमियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होता। उन्होंने कहा कि अब पुलिस प्रशासन क्षेत्र के लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए मकबरा तैयार कर रहा है। इससे आने वाली पीढ़ी को भी यह याद दिलाता रहेगा कि स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद इस निर्माण को जारी रखा गया था।  कैंडल मार्च के दौरान व्यापार मंडल प्रधान हरबंस लाल, महासचिव प्रणव सचदेवा, रणधीर डढ़वाल, रोबिन शर्मा, राजेश मेहता, रजनीश मांटा, जोगिंद्र, कुशल सिंह परमार, रमेश अवस्थी, कर्नल यशपाल, अतुल भारद्वाज, पंकज कुमार, सन्नी गौतम, एनसी नाजुक, डा. त्रिलोक सिंह, अजय कुमार, प्रवीण शर्मा, अरविंद रकवाल, अभय राणा, रवि भूषण, प्रमोद कुमार, अधिवक्ता कमल चौधरी, सुमन कुमार, पवन शर्मा, वीके शुक्ला, डा. हरपाल व अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App