भारत चौथी बार अंडर-19 चैंपियन

By: Feb 4th, 2018 12:11 am

माउंट मानगनुई(न्यूजीलैंड)— मनजोत कालरा (नाबाद 101) और हार्विक देसाई(नाबाद 47) की मैच विजयी पारियों की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर रिकार्ड चौथी बार आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप का खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले भारत और आस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने तीन-तीन बार यह आईसीसी खिताब अपने नाम किया था। भारत ने साल 2000, 2008 और 2012 में इस खिताब पर कब्जा किया। मैच में आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 47.2 ओवर में पूरी टीम 216 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 67 गेंदे शेष रहते 38.5 ओवर में केवल दो विकेट पर 220 रन बनाकर खिताब पर कब्जा कर लिया। 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर एवं कप्तान पृथ्वी तथा मनजोत ने पहले विकेट के लिए 71 रन की अहम साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। पृथ्वी ने 41 गेंदों की पारी में चार चौके लगाकर 29 रन बनाए, वहीं टीम के शीर्ष स्कोरर शुभम गिल भी 31 रन पर आउट हो गए। शुभम ने 30 गेंदों में चार चौके लगाकर 31 रन बनाए। मनजोत और विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक ने तीसरे विकेट के लिए 89 रन की अविजित साझेदारी करते हुए भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाया और क्रीज से नाबाद भी लौटे। मनजोत ने 102 गेंदों की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद 101 रन बनाए। यह उनका विश्वकप में पहला शतक है। वह मैन ऑफ दि मैच चुने गए। हार्विक ने 61 गेंदों में पांच चौके लगाकर नाबाद 47 रन की पारी खेली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App