भारत ट्वेंटी-20 चैंपियन

By: Feb 26th, 2018 12:08 am

आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर 2-1 से जीती सीरीज

केपटाउन – भारत ने ओपनर शिखर धवन (47) और सुरेश रैना (43) की सधी हुई बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के कसे हुए प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और अंतिम ट््वेंटी-20 मैच में शनिवार को रोमांचक संघर्ष में सात रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 जीत ली। भारत ने इस तरह दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर वनडे और ट््वेंटी-20 सीरीज पहले बार जीतने का इतिहास रच दिया। भारत ने इससे पहले वनडे सीरीज 5-1 से जीती थी। भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट पर 165 रन पर थाम दिया। भारत ने इस तरह दक्षिण अफ्रीका के लंबे दौरे का समापन जीत के साथ किया। भारत ने इस दौरे में पहले दो टेस्ट गंवाए, लेकिन फिर शानदार वापसी करते हुए तीसरा टेस्ट जीता। भारत ने फिर वनडे सीरीज 5-1 से और ट्वेंटी-20 सीरीज 2-1 से जीती। भारत ने इस दौरे में कुल 12 मैचों में से आठ मैच जीते और दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर सीरीज न जीत पाने का गतिरोध एक बार नहीं दो बार तोड़ दिया। मजबूत लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत धीमी रही और उसने पहले दस ओवर में 52 रन जोड़कर दो विकेट गंवाए। इस समय लग रहा था कि भारत आसानी से यह मैच जीत लेगा, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान जेपी डुमिनी ने 41 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 16 ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया। डुमिनी 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर टीम के 109 के स्कोर पर आउट हुए, लेकिन इसके बाद मैदान पर उतरे क्रिसटियन जोंकर ने मात्र 24 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 49 रन की अविश्वसनीय पारी खेली। जोंकर के इस धमाके से भारतीयों के माथे पर पसीना आ गया, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत हासिल करने से रोक दिया। जोंकर अंतिम गेंद पर आउट हुए। भुवनेश्वर ने 24 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पांड्या और सुरेश रैना को एक-एक विकेट मिला। भुवनेश्वर को प्लेयर ऑफ दि सीरीज और रैना को प्लेयर ऑफ दि मैच का पुरस्कार मिला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App