भारत-भारती स्कूल में फेयरवेल

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

कुल्लू – भारत-भारती विद्यालय में जमा एक के छात्रों के द्वारा जमा दो के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। जमा एक के छात्रों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में सर्वप्रथम जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों का तिलक लगाकर और फूल भेंट कर उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। जमा एक के छात्रों ने समूह नृत्य और समूह गान की मनमोहक प्रस्तुति पेश की। वरिष्ठ छात्रों ने सभी कनिष्ठ छात्रों और अध्यापकों के साथ अपने अनुभव साझा किए। विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतगर्त विजयी रहे प्रतिभागियों में मेमोरी गेम में रवीना, बैलेंस दि कोआइन में वीनस, बलून बैलेंसिंग में आंचल और मनीषा, एक्ट आउट में कुलदीप, फाइंड दि की में अभिषेक, डांस एंड पर्सनल टेलेंट में वैष्णवी, इशान, श्वेता और दिव्यांशी, गायन में अदिती, रीतिका, अंकित और रजत प्रथम स्थान पर रहे। इसके साथ ही कनिष्ठ छात्रों ने वरिष्ठ छात्रों के लिए दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था की। इसके साथ ही अन्य प्रतियोगिताओं में मोसट कांफीडेंट में रुपाली,  पर्सनेलिटी में आरती, स्पार्क ऑफ  दि पार्टी में रिया महंत, आल राउंडर प्रतियोगिता में मीनाक्षी वाध्वा, पारंपरिक वेशभूषा में सतीश और नंदीनी, बेस्ट ओरेटर में जीवाशा विजयी रहे। इसके उपरांत स्कूल के प्रधानाचार्य डा. निरंजन देव शर्मा ने अपने भाषण में सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विजयी रहे छात्रों को पुरस्कार बांटे गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App