भारत में 2020 तक आएगा 5जी

By: Feb 11th, 2018 12:04 am

टेलीकॉम कंपनियां चाहती हैं कि सरकार साल 2019-20 तक 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी न करे ताकि कंपनियां खुद को इसके हिसाब से तैयार कर सकें। इसके अलावा कंपनियां यह भी चाहती हैं कि भारत में 5जी लांच होने से पहले वे फाइनांशियल दबावों से बाहर आ जाएं। सेल्युलर आपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यू ने कहा कि सरकार को इस साल स्पेक्ट्रम की नीलामी करने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इंडस्ट्री अभी फाइनांशियल समस्याओं से जूझ रही है और 5जी सहित सभी स्पेक्ट्रम को इन समस्याओं के खत्म होने के बाद ही लाया जाना चाहिए। सीओएआई इंडस्ट्री में टेलीकॉम कंपनियों भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, आइडिया सेल्युलर और रिलायंस जियो इन्फोकॉम का प्रतिनिधित्व करती है। इसके अलावा टेलीकॉम कंपनियां ट्राई के उस फैसले का भी विरोध कर रही हैं जिसमें उसने नैशनल टेलीकॉम पॉलिसी 2018 की घोषणा की है। इस पॉलिसी के तहत सरकार से उपलब्ध स्पेक्ट्रम की पहचान कर 5जी नेटवर्क को विकसित करने पर जोर दिया गया है। मैथ्यूज ने बताया कि दुनिया के स्तर पर अभी तक 5जी के लिए तकनीकी इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है। जब इसके लिए पूरा इकोसिस्टम तैयार हो जाए तभी इस स्पेक्ट्रम की नीलामी की जानी चाहिए। इसीलिए हमारा मानना है कि फाइनांशियल इयर 2020 तक ही इसकी नीलामी के बेहतर समय होगा। इस तकनीक के लिहाज से कंपनियों को तैयार होने के लिए अभी लगभग 18 महीने के वक्त की जरूरत है। बता दें कि टेलीकॉम सेके्रटरी अरुण सुंदरराजन ने बुधवार को कहा था कि नेशनल टेलीकॉम पॉलिसी 2018 के तहत 5जी सर्विस नेटवर्क को भी शामिल किया जाएगा। इस पालिसी का ड्राफ्ट टेलीकॉम डिपार्टमेंट द्वारा तैयार किया जा रहा है और इसे तीन हफ्ते के भीतर लोगों की राय जानने के लिए रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही टेलीकॉम मंत्री मनोज सिन्हा ने भी हाल में संसद में कहा था कि  स्पेर्क्ट्म की नीलामी में 5जी स्पेक्ट्रम भी बदला जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App