भोले के विवाह के लिए 13 फरवरी ही शुभ दिन

By: Feb 12th, 2018 12:16 am

दिन में त्रयोदशी, रात्रि में चतुर्दशी आरंभ होने पर व्रत रखने वाले शिव भक्तों की मनोकामना होगी पूरी

नालागढ़ – महाशिवरात्रि पर्व पर उपवास रखने के लिए और इस पर्व को मनाने को लेकर लोग में संशय बना हुआ है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 13 और 14 फरवरी को शिवरात्रि पर्व मनाने को लेकर यह संशय इस बार तिथि में हुए फेरबदल के कारण हुआ है, लेकिन असल में 13 फरवरी को ही शिवरात्रि पर्व को मनाना सही है, क्योंकि 13 फरवरी के दिन में त्रयोदशी और रात्रि में चतुर्दशी आरंभ होने के कारण 13 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व अति शुभ है। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो 13 फरवरी मंगलवार की रात्रि 10ः35 बजे तक त्रयोदशी रहेगी और उसके बाद चतुर्दशी आरंभ होगी, जो कि 14 फरवरी को 12ः43 बजे तक रहेगी। इसके तहत 13 फरवरी को व्रत करना अति शुभ व प्रशस्त है और 14 फरवरी को व्रत पूर्ण होगा। 13 फरवरी की रात्रि में चार पहर की पूजा की जाएगी। उत्तर भारत में विशेषकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर उतराखंड व यूपी (पूर्वी क्षेत्रों को छोड़कर), उज्जैन, मुंबई, कर्नाटक आदि में शिवरात्रि निर्विवाद रूप से 13 फरवरी को होगी, क्योंकि यहां पर 13 फरवरी को ही चतुर्दशी संपूर्ण रूप से निशीथव्यापिनी रहेगी। प्रेम ज्योतिष संस्थान नालागढ़ के पंडित प्रेम शर्मा ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व 13 फरवरी को मनाना अति शुभ है और 14 फरवरी को व्रत संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि की पूजा चार प्रहर में होगी, जिसके तहत पहले प्रहर की पूजा सायं 6ः05 बजे से नौ बजे, दूसरे प्रहर की पूजा 9ः21 बजे से 12ः25 बजे, तीसरे प्रहर की पूजा 12ः35 से 3ः49 बजे और चौथे प्रहर की पूजा 3ः40 से 7ः04 बजे तक होगी। उन्होंने कहा कि आक, धतूरा, भांग, बिल्ब पत्र, फूल, दूध, दही, शहद, घी, शक्कर, सुपारी, लौंग, इलायची, मिक्स मेवे, मौली, मिठाई, वस्त्र आदि के साथ पूरे विधि-विधान से शिव पूजन करें।

नालागढ़ में आज निकलेगी शोभायात्रा

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जहां पिछले कई दिनों से शिवालयों को सजाकर महाशिवपुराण कथाओं का आयोजन चल रहा है, वहीं सोमवार को नालागढ़ शहर में भव्य शोभायात्रा एवं भोले की बारात निकाली जाएगी। इस दौरान नासिक बैंड भोलेनाथ की शोभायात्रा को चार चांद लगाएगा। मां तारादेवी सेवक मंडल के तत्त्वावधान में शिव की बारात के लिए पहले सेहरा बंदी होगी, उसके बाद शहर में धूमधाम से बारात निकलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App