मंदिरों में आधी रात से ही उमड़े श्रद्धालु

By: Feb 14th, 2018 12:02 am

देहरादून— महाशिवरात्रि पर शहर के शिवालयों में देर रात को जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया। देहरादून समेत सभी शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ था। जलाभिषेक मंगलवार को पूरे दिन चला। शाम को शिवलिंगों का श्रृंगार-अभिषेक किया गया। शहर के प्रमुख मंदिरों में टपकेश्वर, पृथ्वीनाथ मंदिर, किद्दूवाला-रायपुर स्थित शिवमंदिर, राजपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर बावड़ी, पलटन बाजार जंगम शिवालय, नागेश्वर मंदिर डाकरा, नेहरू कॉलोनी सनातम धर्म मंदिर, प्रेमनगर के सनातन धर्म मंदिर, धर्मपुर स्थित राधास्वामी मंदिर आदि जगहों पर मध्यरात्रि से ही घंटियां और शंख के स्वर गूंजने लगे थे। भक्तों की आवाजाही से मंदिर में विशेष रौनक रही व महिला मंडलियां भजन में तल्लीन रहीं। टपकेश्वर मंदिर में भक्तों के हुजूम को संभालने के लिए सेवादल के सदस्य दिनभर तैनात रहे। इस दौरान सीसीटीवी व पुलिस की मदद से व्यवस्थाओं को बनाने में सहयोग लिया गया। मंदिर में भीड़ बढ़ने पर भक्तों को कतारबद्ध किया गया। ठीक 12 बजते ही मंदिर के द्वार भक्तों के लिए खोल लिए गए। इसके बाद जलाभिषेक अनवरत जारी रहा। दूर दराज से आए भक्त जयभोले, बोल बम के उद्घोष से उत्साह बढ़ाते रहे। सहारनपुर रोड स्थित श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में शाम को 2100 दीयों की भव्य रंगोली सजाई गई। इसमें शिव व गणपति जी के स्वरूप सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। रंगोली के जरिए मातृ-पितृ भक्ति का संदेश देने की कोशिश की गई। इसके बाद दिगंबर भागवत पुरी व पंडित भारत भूषण ने श्रद्धालुओं व सेवादारों के साथ पूजा अर्चना कर भगवान शिव का आह्वान किया। रंगोली संयोजक प्रवीण गुप्ता ने बताया कि रंगोली बनाने में छह घंटे का समय लगा। वहीं मध्य रात्रि में सेवादारों व श्रद्धालुओं द्वारा हरिद्वार से लाए गंगाजल व पूजा की 51 प्रकार की अन्य सामग्रियों से श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक रुद्राभिषेक किया।

हरिद्वार से मंगाया गंगाजल का टैंकर

श्री सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर में महाशिवरात्रि पर्व पर तड़के जलाभिषेक शुरु हुआ। समिति पदाधिकारी रवि भाटिया के अनुसार जलाभिषेक के लिए मंदिर समिति की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी। गंगाजल से भरा एक टैंकर हरिद्वार से लाया गया है। यहां सुभाष माकिन, अवतार किशन, राजीव पुंज, नरेन्द्र खत्री, राजेश भाटिया, जगन्नाथ, नारायण दास, कांता चावला थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App