मनाली में आज से दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक टैक्सियां

By: Feb 22nd, 2018 12:05 am

 मनाली —पर्यटन नगरी मनाली आने वाले सैलानी और लोग गुरुवार 22 फरवरी से इलेक्ट्रिक टैक्सियों में सफर का आनंद उठा सकेंगे। प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष एवं जिप सदस्य धनेश्वरी ठाकुर मनाली बस स्टैंड से शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों में चलने वाली इन टैक्सियों को हरी झंडी देंगे। एचआरटीसी मनाली में चार टैक्सियों को शुरू करने जा रही है। पहली टैक्सी मनाली से धार्मिक नगरी वशिष्ठ व माता हिडिंबा परिसर तक चलेगी। दूसरी मनाली से जगतसुख तक तीसरी मनाली से क्लाथ औश्र चौथी मनाली से कन्याल गांव के लिए अपनी सेवाएं देंगी। मनाली शहर में आने वाले सैलानी भी इस टैक्सी सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इन सभी रूट पर सैलानियों के वाहनों का दबाव अधिक रहता है। ऐसे में इन टैक्सियों के चलने से सैलानियों सहित स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आने वाले सैलानियों को सरकार यथा संभव सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी। एचआरटीसी आरएम कुल्लू मंगल चंद मनेपा ने बताया कि एचआरटीसी गुरुवार को 23 फरवरी को मनाली में चार इलेक्ट्रिक टैक्सियां शुरू करने जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को जिला परिषद सदस्य धनेश्वरी ठाकुर हरी झंडी देकर विधिवत शुरुआत करेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App