मयंक का प्रचंड फॉर्म, कर्नाटक फाइनल में

By: Feb 25th, 2018 12:06 am

नई दिल्ली — मयंक अग्रवाल और कप्तान करुण नायर के अर्द्धशतकों से कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में महाराष्ट्र पर नौ विकेट की आसान जीत से फाइनल में प्रवेश किया। महाराष्ट्र की बल्लेबाजी इस अहम मुकाबले में फिसड्डी साबित हुई, जिससे बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच के बावजूद टीम 44.3 ओवर में महज 160 रन ही बना सकी।  यह लक्ष्य कर्नाटक के शानदार बल्लेबाजी लाइन अप के लिए मुश्किल नहीं था। मयंक ने 86 गेंद में 81 रन और कप्तान करुण ने 90 गेंद में 70 रन बनाकर एक विकेट गंवाकर 30.3 ओवर में हासिल कर लिया। मयंक इस पूरे सत्र में शानदार फार्म में रहे हैं। उन्होंने खूबसूरत कवर और ऑन ड्राइव से शानदार पारी खेली, जिससे वह 633 रन बनाकर राष्ट्रीय एकदिवसीय चैंपियनशिप के एक सत्र में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। मयंक ने दिव्यांग की गेंद पर कवर ड्राइव से अपना अर्द्धशतक और टूर्नामेंट में 600 रन पूरे किए, वहीं करुण ने अपना पचासा पूरा किया। एमपी कृष्णा ने 7.3 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट, जबकि ऑफ स्पिनर गौतम ने दस ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App