मर्जी से खड़ी नहीं होंगी बसें

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

पुलिस प्रशासन ने झलेड़ा चौक पर स्थान किए चिन्हित

ऊना – ऊना मुख्यालय के साथ लगते झलेड़ा चौक पर अब बस चालक अपनी मर्जी से बसें खड़ी नहीं कर पाएंगे। पुलिस प्रशासन ने झलेड़ा चौक पर बसें खड़ी करने के लिए स्थान चिन्हित कर दिए हैं। झलेड़ा चौक पर अब अगर बस चालकों ने निर्धारित बस स्टॉप की जगह अन्य जगह पर बसें रोक सवारियों को चढ़ाया या उतारा गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शनिवार को हाई-वे ट्रैफिक इंचार्ज निर्मल सिंह ने नेशनल हाई-वे विभाग के एसडीओ रविंद्र शर्मा, जेई राजेश कुमार की अगवाई में झलेड़ा में बस स्टॉप की जगह चिन्हित की गई। बाकायदा बस स्टॉप की जगह को थर्मोप्लास्टिक रोड मार्किंग पेंट से मार्क करवाया गया। अब बस चालक उक्त निर्धारित स्थान पर ही सवारियों को उतार व चढ़ा पाएंगे। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेंगी। गौरतलब है कि झलेड़ा चौक पर बस चालक अपनी मर्जी से बसें रोककर सवारियों को उतार व चढ़ा रहे थे। बस चालकों का जहां दिल किया वहां पर बस रोककर सवारियों को उतारते व चढ़ाते थे। ऐसे में चौक पर जाम की स्थिति बनी रहती थी और हादसों का भी अंदेशा बना रहता था। इसी के चलते पुलिस प्रशासन ने उक्त कार्रवाई की है। उधर, हाई-वे ट्रैफिक इंचार्ज निर्मल सिंह ने बताया कि ऊना शहर के गलुआ चौक के समीप, सैनिक कैंटीन के समीप, पुराना बस अड्डा, झलेड़ा चौक में बस स्टॉप की जगह मार्क कर पक्के निशान लगाए गए हैं। अब अगर बस चालकों ने चिन्हित की गई जगहों के अलावा अन्य स्थान पर बसें रोकी तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App