मलंगपोरा एयरफोर्स स्टेशन के करीब आतंकियों ने दागी गोलियां

By: Feb 21st, 2018 12:07 am

श्रीनगर — जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिला में मलंगपोरा में मंगलवार शाम आतंकियों ने एयरफोर्स स्टेशन के करीब कुछ गार्ड्स पर गोलियां दागीं। हमले में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षा दस्ते ने इलाके को घेर लिया था और आतंकियों की तलाश की जा रही थी। उधर, राज्य के तंगधार सेक्टर में भी एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लघंन किया गया, जिसमें बीएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। उधर, उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिला में सुरक्षा बलों ने आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करके भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, यूबीजीएल तथा डेटोनेटर सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। अधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया सुरक्षा बलों को उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिला में लाश्तियाल गांव में आंतकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी। राष्ट्रीय रायफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष कार्रवाई समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सूचना के आधार पर इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया सुरक्षा बलों ने गहन तलाशी अभियान के बाद अंततः आंतकवादियों के ठिकाने का पता लगा लिया और वहां से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। आतंकवादियों के पास से दो किलो विस्फोटक सामग्री, सात डेटोनेटर, तीन यूबीजीएल और 350 से अधिक गोलियां बरामद की गई हैं। इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App