महाराष्ट्र ने 98 रन से पीटा केरल

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

लुहणू में विजय हजारे ट्रॉफी का अंतिम मुकाबला

बिलासपुर — विजय हजारे रणजी ट्रॉफी का बिलासपुर के लुहणू मैदान में अंतिम मैच केरल और महाराष्ट्र के मध्य खेला गया, जिसमें महाराष्ट्र ने केरल को 98 रन से हराया। धुंध के कारण मैच 37 ओवरों का हुआ। महाराष्ट्र टीम के आरडी गायकवाड़ ने 28, मुर्तजा ने 15, राहुल त्रिपाठी ने 15, अंकित बावने ने 43, नौशाद शेख ने 76, निखिल नायक ने 16 और दिव्यांग हेमागंनेकर ने 37 रन बनाए। महाराष्ट्र ने आठ विकेट गंवाकर 273 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल की टीम 29.2 ओवरों में 175 रन पर ढेर हो गई, जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेटर स्टार संजू सैमसन ने 46, अभिषेक मोहन ने 19, विष्णू विनोद ने 12, सचिन बेबी ने 22, निजार ने 12, अरुण कार्तिक ने 23, मोहम्मद अजहरू दीन ने 18 रन बनाए। बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने मैच के सफल आयोजन के लिए खेल प्रेमियों और सहयोगियों का आभार जताया।

एचपीसीए निदेशक ने किया निरीक्षण

लुहणू में खेले गए अंतिम मैच में एचपीसीए निदेशक आरपी सिंह ने बिलासपुर क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। विशाल जगोता ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ कृष्ण शुक्ला, विजय सोनी, नगीन चंद्र, सोनल शर्मा, संजीव ठाकुर, विकास टेस्सू, अतुल पाल दास सहित अन्य कैब के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App