महिला मुलाजिम चला रही पोस्ट आफिस

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

मैहतपुर —नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा पोस्ट आफिस एक महिला कर्मचारी के सहारे चला हुआ है, जिससे यहां पर पहुंच रहे ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगभग पिछले चार-पांच दिनों से पोस्ट आफिस के एक कर्मचारी के आगे लंबी-लंबी करतारें सुबह से ही लग जाती है। एक कर्मचारी के लिए यहां पर सभी ग्राहकों का लेनदेन का कामकाज निपटाना सिर दर्द बना हुआ है। वहीं ग्राहक भी सुबह ही कतारों में खड़े हो जाते हैं और कई ग्राहक तो अपनी बारी का इंतजार करके बिना काम करवाए घर को लौट जाते हैं। इस पोस्ट आफिस में लगभग हर रोज 70-80 लाख का लेन-देन होता है। इस पोस्ट आफिस में तीन कर्मचारियों की जगह है, जिसमें ज्यादातर जहां पर दो कर्मचारी ही होते है। जबकि तीसरा कर्मचारी ज्यादातर डेपुटेशन पर गया होता है। फिलहाल यहां पर एक महिला कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात है। एक घुसाड़ा पोस्ट आफिस में डेपुटेशन पर तथा दूसरा कर्मचारी छुट्टी पर होने के कारण इस पोस्ट आफिस में ग्राहकों का जमावड़ा लगा हुआ है, लेकिन यहां पर सभी महिला कर्मचारी ही तैनात है। जहां पर महिला कर्मचारी को लगभग सात-आठ बीओ, आरडी बैच, रजिस्ट्रियां, पैसों के लेनदेन, इनट्रीज करना और पीएलआई जैसे कामकाज करना एक कर्मचारी से न होने से ग्राहकों को भारी परेशानी हो रही है। सीमावर्ती क्षेत्र होने के चलते सुरक्षा के लिहाज से इस पोस्ट आफिस में पुरुष कर्मचारी ही तैनात नहीं है। उधर ऊना पोस्ट आफिस के एक अधिकारी एसपी जसवाल का कहना है कि मैहतपुर-बसदेहड़ा पोस्ट आफिस में एक कर्मचारी डेपुटेशन पर, दूसरा कर्मचारी छुट्टी पर और एक कर्मचारी के  ही मैहतपुर पोस्ट आफिस में अपनी सेवाएं दे रहा है। जबकि उन्होंने माना है कि ऊना पोस्ट आफिस में ही एक कर्मचारी ही गुरुवार को तैनात है। उन्होंने कहा कि स्टाफ की कर्मी के कारण पोस्ट आफिस में ग्राहकों को दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है। जबकि पूरे ऊना जिला के पोस्ट आफिसों में स्टाफ की कर्मी चल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App