मालदीव ने चिढ़ाया भारत

By: Feb 21st, 2018 12:04 am

नहीं मानी हिंदोस्तान की बात, गुजारिश के बाद भी 30 दिनों के लिए और बढ़ाई एमर्जेंसी

नई दिल्ली— भारत के अनुरोध के उलट मालदीव में एमर्जेंसी 30 और दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। इस बारे में राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के अनुरोध को वहां की संसद में मंजूरी मिल गई है। मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने संसद से कहा था कि वह एमर्जेंसी को 30 दिनों के लिए बढ़ाना चाहते हैं। मालदीव के मीडिया के मुताबिक, इस प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए सत्ताधारी प्रोग्रेसिव पार्टी के 38 सांसद जुटे, जबकि संविधान के मुताबिक 43 सांसदों की मौजूदगी जरूरी थी। विपक्षी सांसदों ने वोटिंग का बहिष्कार किया, तब इन 38 सांसदों ने ही राष्ट्रपति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। गौरतलब है कि मालदीव के सुप्रीम कोर्ट ने पहली फरवरी को पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के खिलाफ मुकदमे पर रोक लगा दी थी और नौ विपक्षी सांसदों की बहाली का आदेश दिया था, जिसके बाद सरकार ने संसद भंग कर दी थी। बाद में इसका विरोध बढ़ने लगा तो 15 दिन के लिए एमर्जेंसी लगाई गई थी, जिसकी अवधि मंगलवार शाम को खत्म हो रही थी। इस बीच भारत ने मालदीव में किसी सैन्य हस्तक्षेप के संकेत नहीं दिए हैं। भारत ने मंगलवार को मालदीव की स्थिति पर कड़ा रुख दिखाते हुए एमर्जेंसी हटाए जाने की मांग की थी। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि हमारी उम्मीद है कि मालदीव सरकार इस एमर्जेंसी को आगे नहीं बढ़ाना चाहेगी, ताकि मालदीव में राजनीतिक प्रक्रिया तुरंत शुरू हो सके।

चीन के पोत कोसों दूर

इस बीच मालदीव के घटनाक्रम पर गहरी नजर रख रही भारतीय नौसेना के सूत्रों ने इस खबर को खारिज किया है कि 11 चीनी युद्धपोत मालदीव के नजदीक हैं। बताया गया कि तीन पोत अदन की खाड़ी और तीन पश्चिमी अफ्रीका में हैं, जो मालदीव से काफी दूर हैं और उनकी मौजूदगी अलग वजहों से है। बाकी पांच पोत हिंद महासागर से लौट चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App